kalimah.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

sunidhi chauhan – kashmir main tu kanyakumari (from “chennai express”) كلمات اغاني

Loading...

[verse 1]
चिपक_चिपक के चलती हैं कभी_कभी दो राहें
जुड़े_जुड़े कुछ ऐसे कि लगा हो जैसे gum
double, double होती थीं जो कभी_कभी तक़लीफ़ें
हाँ, किसी के संग में चलने से हुई half से कम

[pre_chorus]
हो, तेरा_मेरा, मेरा_तेरा
तेरा_मेरा, मेरा_तेरा क़िस्सा अतरंगी
कभी_कभी चलती है
कभी_कभी रुकती कहानी बेढंगी

[chorus]
कश्मीर मैं, तू कन्याकुमारी
north, south की कट गई देखो दूरी ही सारी
कश्मीर तू, मैं कन्याकुमारी
50_50 हर situation में हिस्सेदारी, hey_hey

[verse 2]
एक तरफ़ तो झगड़ा है, साथ फिर भी तगड़ा है
दो क़दम चलते हैं तो लगता है आठ हैं
दो तरह के flavor, १०० तरह के तेवर
दर_ब_दर फिरते हैं जी, फिर भी अपनी ठाठ है

[pre_chorus]
कभी_कभी चलें सीधे, कभी मुड़ जाएँ
कभी_कभी कहीं टूटें, कहीं जुड़ जाएँ
हम शाम_ओ_सहर के, चारों पहर के mood में ढल जाएँ
[chorus]
कश्मीर मैं, तू कन्याकुमारी
उत्तर ने दक्षिण को अफ़लातून आँख मारी
कश्मीर तू, मैं कन्याकुमारी
तेल बेचने जाए तो फिर ये दुनिया सारी

[verse 3]
मैं ज़रा सा puncture तो तू हवा के जैसी है
साथ हों तो पहिए तक़दीरों के tight हों
bulb बन जाऊँ मैं और तू switch बन जा
भाड़ में जाए दुनिया, अपनी बत्ती bright हो

[pre_chorus]
कभी_कभी चलें सीधे, कभी मुड़ जाएँ
कभी_कभी पैदल, कभी उड़ जाएँ
हमें देख ज़माने वालों की चाहे नाक सिकुड़ जाएँ

[chorus]
कश्मीर मैं, तू कन्याकुमारी
हल्के_फुल्के packet में देखो मुश्किल भारी
कश्मीर तू, मैं कन्याकुमारी
हिंदी में “गुस्ताख़ी” है, तो english में “sorry”

[verse 1]
चिपक_चिपक के चलती हैं कभी_कभी दो राहें
जुड़े_जुड़े कुछ ऐसे कि लगा हो जैसे gum
double, double होती थीं जो कभी_कभी तक़लीफ़ें
किसी के संग में चलने से हुई half से कम
[pre_chorus]
हो, तेरा_मेरा, मेरा_तेरा
तेरा_मेरा, मेरा_तेरा क़िस्सा अतरंगी
कभी_कभी चलती है
कभी_कभी रुकती कहानी बेढंगी

[chorus]
कश्मीर मैं, तू कन्याकुमारी
north, south की कट गई देखो दूरी ही सारी
कश्मीर तू, मैं कन्याकुमारी
50_50 हर situation में हिस्सेदारी

كلمات أغنية عشوائية

اهم الاغاني لهذا الاسبوع

Loading...