kalimah.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

nikhil paul george & shreya ghoshal – aashiyan (from “barfi!”) كلمات اغاني

Loading...

[intro: shreya ghoshal]
इत्ती सी हँसी, इत्ती सी ख़ुशी, इत्ता सा टुकड़ा चाँद का
ख़्वाबों के, तिनकों से, चल बनाएँ आशियाँ
इत्ती सी हँसी, इत्ती सी ख़ुशी, इत्ता सा टुकड़ा चाँद का
ख़्वाबों के, तिनकों से, चल बनाएँ आशियाँ

[pre_chorus: nikhil paul george]
दबे_दबे पाँव से, आये हौले_हौले ज़िन्दगी
होंठों पे कुण्डी चढ़ा के, हम ताले लगा के चल
गुमसुम तराने चुपके_चुपके गायें
आधी_आधी बाँट लें, आजा दिल की ये ज़मीं
थोड़ा सा तेरा सा होगा, थोड़ा मेरा भी होगा
अपना ये आशियाँ

[chorus: shreya ghoshal]
इत्ती सी हँसी, इत्ती सी ख़ुशी, इत्ता सा टुकड़ा चाँद का
ख़्वाबों के, तिनकों से, चल बनाएँ आशियाँ

[verse: shreya ghoshal]
ना हो चार दीवारें, फिर भी झरोखें खुले
बादलों के हो परदे, शाखें हरी, पंखा झलें
ना हो कोई तकरारें, अरे मस्ती, ठहाके चलें
प्यार के सिक्कों से महीने का खर्चा चले

[pre_chorus: nikhil paul george]
दबे_दबे पाँव से, आये हौले_हौले ज़िन्दगी
होंठों पे कुण्डी चढ़ा के, हम ताले लगा के चल
गुमसुम तराने चुपके_चुपके गायें
आधी_आधी बाँट लें, आजा दिल की ये ज़मीं
थोड़ा सा तेरा सा होगा
थोड़ा मेरा भी होगा अपना ये आशियाँ
[chorus: shreya ghoshal and nikhil paul george]
इत्ती सी हँसी, इत्ती सी ख़ुशी, इत्ता सा टुकड़ा चाँद का
ख़्वाबों के, तिनकों से, चल बनाएँ आशियाँ
इत्ती सी हँसी, इत्ती सी ख़ुशी, इत्ता सा टुकड़ा चाँद का
ख़्वाबों के, तिनकों से, चल बनाएँ आशियाँ

كلمات أغنية عشوائية

اهم الاغاني لهذا الاسبوع

Loading...