
yuwin kapse & raj babar - baaton main tera zikr hai كلمات أغنية
यूँ हुआ
दिल तेरा यूँ हुआ
जैसे कोई दुआ
को रब ने है छुआ
यूँ हुआ
दिल तेरा यूँ हुआ
जैसे कोई दुआ
को रब ने है छुआ
मेरी आँखों को है मिली
तेरे ख्वाबों से रौशनी
हवाले की है मैंने तेरे
अपनी ये ज़िन्दगी
बातों में तेरा जिक्र है
बातों में तेरा जिक्र है
दिल को तेरी ही फ़िक्र है
बातों में तेरा जिक्र है
चाहता हूँ तुझे
कह न पाया कभी
चाहता हूँ तुझे
कह न पाया कभी
धड़कने और दिल
तुझमें गुम है कहीं
सिमटी है तुझमें
मेरी ये ज़िन्दगी
मेरी ये दुनिया
मुस्कराहट तेरी
हवाले की है मैंने तेरे
अपनी ये ज़िन्दगी
बातों में तेरा जिक्र है
बातों में तेरा जिक्र है
दिल को तेरी ही फ़िक्र है
बातों में तेरा जिक्र है
सोचता हूँ तुझे
जाग के रात भर
सोचता हूँ तुझे
जाग के रात भर
साथ चल दे मेरे
ना कटे ये सफ़र
तुझको पा कर ही
जन्नतें हैं मिली
तू ही बन गयी है
अब मेरी आशिकी
हवाले की है मैंने तेरे
अपनी ये ज़िन्दगी
बातों में तेरा जिक्र है
बातों में तेरा जिक्र है
दिल को तेरी ही फ़िक्र है
बातों में तेरा जिक्र है
बातों में तेरा जिक्र है
बातों में तेरा जिक्र है
दिल को तेरी ही फ़िक्र
बातों में तेरा जिक्र है
كلمات أغنية عشوائية
- yeah yeah yeahs - mysteries كلمات أغنية
- mental demise - why do you need a god كلمات أغنية
- yeah yeah yeahs - tick كلمات أغنية
- project silence - everything كلمات أغنية
- michael martin murphey - i'm gonna miss you girl كلمات أغنية
- yeah yeah yeahs - rockers to swallow كلمات أغنية
- yeah yeah yeahs - pin (album version) كلمات أغنية
- yello - heavy whispers كلمات أغنية
- yeah yeah yeahs - pin كلمات أغنية
- yello - jungle bill كلمات أغنية