kalimah.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

yor yugh verma - har baari kyon - acoustic كلمات أغنية

Loading...

हाँ तुमसे इश्क़ बेशुमार है
पर तुमसे शिकवे भी कई
तुमसे सवाल भी हज़ार है
पर क्यों कह पता कुछ नहीं

हर बारी क्यों
हर बारी क्यों
मैं रूबरू तेरे
होता हूँ जानू ना के होता ऐसा क्यों

क्यूँ….
हू…

के अपनी बातें अपने दिल में छुपके
तेरी बातों को सुनता रहूं मैं
आँखों में तेरी मेरा चेहरा मैं देखूं
तेरी आँखों में डूबा रहूं मैं

मेरे ख्यालों के जहाँ में
बस तेरी यादें ही बसे
तेरी हर एक अदा से प्यार है
जब गुस्सा करके तू हसें

हर बारी क्यों
हर बारी क्यों
मैं रूबरू तेरे
होता हूँ जानू ना के होता ऐसा क्यों
बस है तू कोई दूसरा ना
वैसे ज़िंदगानी मेरी
है कहानी तेरी
कहानी तेरी मेरी

كلمات أغنية عشوائية

كلمات الأغنية الشائعة حالياً

Loading...