kalimah.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

yasser desai & harshit saxena - aur kuch baki كلمات أغنية

Loading...

लफ़्ज़ों से कुछ ना बताना
अँखियों में मुस्कुराना

लफ़्ज़ों से कुछ ना बताना
अँखियों में मुस्कुराना
हो गया रे तुझसे प्यार
दिल गया मैं तुझपे हार
हो गया रे तुझसे प्यार
दिल गया मैं तुझपे हार

ओ पिया, ओ पिया
और कुछ बाकी हो तो बोलो
ओ पिया
और कुछ बाकी हो तो बोलो
ओ पिया
और कुछ बाकी हो तो बोलो

नैनो के किनारे-किनारे
चाहतों के धारे-धारे
आकर बसा रे मेरी धड़कनों में तू
नींदियाँ की चोरी भी की
और सीना ज़ोरी भी की
शामिल हुआ रे कैसे दुश्मनो में तू

मीठी-मीठी तक़रार
फिर भी है इंतेज़ार
मीठी-मीठी तक़रार
फिर भी है इंतेज़ार

ओ पिया, ओ पिया
और कुछ बाकी हो तो बोलो
ओ पिया
और कुछ बाकी हो तो बोलो
ओ पिया
और कुछ बाकी हो तो बोलो

रूठना मनाना तेरा
प्यार का ख़ज़ाना मेरा
सतरंगी ख़्वाबों की है, तू मेरी दास्तान

मेरी नज़र में तू ही
शाम-ओ-सहर में तू ही
है रे मोहब्बत तुझसे बेइन्तहा

मेरी धड़कन का हर तार
बोले तुझसे है प्यार

मेरी धड़कन का हर तार
बोले तुझसे है प्यार

ओ पिया, ओ पिया
और कुछ बाकी हो तो बोलो
ओ पिया
और कुछ बाकी हो तो बोलो
ओ पिया
और कुछ बाकी हो तो बोलो

كلمات أغنية عشوائية

كلمات الأغنية الشائعة حالياً

Loading...