kalimah.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

yaseer desai - hanste hanste كلمات الأغنية

Loading...

हँसते हँसते रो दिए तुम
किस मुश्किल में खोये थे तुम
दीवाने से मौसम में
हमको पागल कर गए तुम
हमको पागल कर गए तुम

हँसते हँसते रो दिए तुम
किस मुश्किल में खोये थे तुम
दीवाने से मौसम में
हमको पागल कर गए तुम
हमको पागल कर गए तुम

[तू जो अगर मुस्कुरा दे
मौसम भी बारिश गिरा दे
कितना हसीन ये आवारा पल है
ऐसे में तू मेरे होश उड़ा दे] x २

फूल पे शबनम हो गए तुम
दर्द का मरहम हो गये तुम
दीवाने से मौसम में

हमको पागल कर गए तुम
हमको पागल कर गए तुम

[कैसा अजब सा नशा है
बदली हुई हर फिजा है
ऐसे में तुम पास आओ
जीने में फिर क्या मज़ा है] x २

आँखों की आदत हो गए तुम
बहकी शरारत हो गए तुम
दीवाने से मौसम में
हमको पागल कर गए तुम
हमको पागल कर गए तुम

हँसते हँसते रो दिए तुम
किस मुश्किल में खोये थे तुम
दीवाने से मौसम में
हमको पागल कर गए तुम
हमको पागल कर गए तुम

كلمات أغنية عشوائية

كلمات الأغاني الشهيرة

Loading...