kalimah.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

vishal & shekhar, lucky ali & anvita dutt - dil musafir كلمات أغنية

Loading...

[lucky ali “dil musafir” के बोल]

[intro]
ओह_ओह_ओह_ओ_ओ
ओह_ओह_ओह_ओ

[verse 1]
बिन पूछे क्यों बेसबर सी, ये राह मुड़ने लगी (राह मुड़ने लगी)
तुझपे ही उसकी नज़र थी, अफ़वाह उड़ने लगी (अफ़वाह उड़ने लगी)
हुए दिल के कमरे यूँ रौशन, वजह कुछ भी ना थी
तेरे रंगों का था ये मौसम और मुझको सुध भी ना थी

[pre_chorus]
ये सफर को (ये सफर को) ही ख़बर थी (ही ख़बर थी)
तू ही मंज़िल है मेरी
दिल ये मज़ाकिया, करता चालाकियाँ
तुझको ढूंढे रह_रह के
दिल ये मज़ाकिया, करता ख़राबियाँ
बहका आवारा बन के

[chorus]
ढूंढे मेरी राहें किसको आख़िर?
यहाँ_वहाँ फिरे किसकी ख़ातिर?
ऐसे कैसे हुआ दिल मुसाफ़िर
दिल मुसाफ़िर, दिल मुसाफ़िर
ढूंढे मेरी राहें किसको आख़िर? (ओह_ओह_ओह_ओ_ओ)
यहाँ_वहाँ फिरे किसकी ख़ातिर?
ऐसे कैसे हुआ दिल मुसाफ़िर (ओह_ओह_ओह_ओ)
दिल मुसाफ़िर, दिल मुसाफ़िर
[post_chorus]
ओह_ओह_ओह_ओ_ओ
ओह_ओह_ओह_ओ

[verse 2]
मैं अधूरा, तू अधूरी, है अकेले और ये दूरी का समाँ (ओ_ओ_ओ_ओ)
हम तो ख़ुद ही लापता है, कैसे होगा कम बता ये फ़ासला
तरकीबें दिल करेगा, वो तुझ तक ले चलेगा बिन बता
दिल पे छोड़े क्या ये बातें, वो है शातिर, ढूंढ लेगा तेरा पता
मेरा आसमान घुमा कर, ये ज़मीं है मुड़ने लगी
मुझे कुछ भी ना ये बता कर, तेरी ओर उड़ने लगी

[pre_chorus]
ये सफर को (ये सफर को) ही ख़बर थी (ही ख़बर थी)
तू ही मंज़िल है मेरी
दिल ये मज़ाकिया, करता चालाकियाँ
तुझको ढूंढे रह_रह के
दिल ये मज़ाकिया, करता ख़राबियाँ
बहका आवारा बन के

[chorus]
ढूंढे मेरी राहें किसको आख़िर? (ओह_ओह_ओह_ओ_ओ)
यहाँ_वहाँ फिरे किसकी ख़ातिर?
ऐसे कैसे हुआ दिल मुसाफ़िर (ओह_ओह_ओह_ओ)
दिल मुसाफ़िर, दिल मुसाफ़िर
ढूंढे मेरी राहें किसको आख़िर? (ओह_ओह_ओह_ओ_ओ)
यहाँ_वहाँ फिरे किसकी ख़ातिर?
ऐसे कैसे हुआ दिल मुसाफ़िर (ओह_ओह_ओह_ओ)
दिल मुसाफ़िर, दिल मुसाफ़िर
[outro]
ओह_ओह_ओह_ओ_ओ
ओह_ओह_ओह_ओ

كلمات أغنية عشوائية

كلمات الأغنية الشائعة حالياً

Loading...