kalimah.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

vishal mishra - marham (pehle bhi main) كلمات أغنية

Loading...

[verse 1]
तुम्हारे बदन की महक ख़्वाब सी है
मैं चाहूँ की इस में ही खोई रहूँ
मैं सुबहों को बाँहों में अपनी छुपा के
तेरे साथ यूँ ही मैं सोई रहूँ
पूरे दिन बस तुझे देखते_देखते

[chorus]
पहले भी मैं तुमसे मिली हूँ
पहली दफ़ा ये मिल के लगा
तूने छुआ ज़ख़्मों को मेरे
मरहम_मरहम दिल पे लगा

[verse 2]
पागल_पागल हैं थोड़े
बादल_बादल हैं दोनों
भीगें, बरसें, आ दोनों ज़रा

[chorus]
पहले भी मैं तुम से मिली हूँ
पहली दफ़ा ये मिल के लगा

كلمات أغنية عشوائية

كلمات الأغنية الشائعة حالياً

Loading...