kalimah.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

vishal mishra & jubin nautiyal - yuhi safar كلمات أغنية

Loading...

[jubin nautiyal “yuhi safar” के बोल]

[verse 1]
साथ सफ़र कर रहे हैं दोनों दो किनारों के जैसे
होने से तेरे खिल रहा है दिल सौ बहारों के जैसे
ओ_ओ, ओ_ओ
साथ सफ़र कर रहे हैं दोनों दो किनारों के जैसे
होने से तेरे खिल रहा है दिल सौ बहारों के जैसे

[pre_chorus]
होने से तेरे यक़ीं हो रहा है
जैसा भी ग़म हो, छंट जाएगा

[chorus]
यूँ ही सफ़र, यूँ ही सफ़र
यूँ ही सफ़र ये कट जाएगा
यूँ ही सफ़र, यूँ ही सफ़र
यूँ ही सफ़र ये कट जाएगा

[verse 2]
बातें ये तेरी तीखी_मीठी सुन के ठंडी_ठंडी
राहत मिले, राहत मिले
ख़्वाबों_कहानियों में जैसा सुनते थे वैसी
चाहत मिले, चाहत मिले

[pre_chorus]
ख़ुशियाँ सितम हो, ज़्यादा या कम हो
हम दोनों में सब बंट जाएगा
[chorus]
यूँ ही सफ़र, यूँ ही सफ़र
यूँ ही सफ़र ये कट जाएगा
यूँ ही सफ़र, यूँ ही सफ़र
यूँ ही सफ़र ये कट जाएगा

[bridge]
इन आँखों में देखो कभी
जानोगे तुम क्या रौशनी है
एक दुनिया है जो के हो तुम
और वहाँ कोई नहीं है

[pre_chorus]
रास्ता ही हैं घर हमारा
पास चलने से फ़ासला ये घट जाएगा

[chorus]
यूँ ही सफ़र, यूँ ही सफ़र
यूँ ही सफ़र ये कट जाएगा
यूँ ही सफ़र, यूँ ही सफ़र
यूँ ही सफ़र ये कट जाएगा

كلمات أغنية عشوائية

كلمات الأغنية الشائعة حالياً

Loading...