vishal mishra & asees kaur - rubaru كلمات الأغنية
[intro]
लोबान के धुएँ सा फैला है चार सू
तू लापता है, फिर भी हर ओर तू ही तू
लोबान के धुएँ सा फैला है चार सू
तू लापता है, फिर भी हर ओर तू ही तू
[pre_chorus]
मैं हूँ फ़क़ीर तेरा, रख मेरी आबरू
हामी_ए_बे_कसाँ, है इतनी सी आरज़ू
[chorus]
तू मेरे रू_ब_रू हो, मैं तेरे रू_ब_रू
तू मेरे रू_ब_रू हो, मैं तेरे रू_ब_रू
तू मेरे रू_ब_रू हो, मैं तेरे रू_ब_रू
[verse 1]
सरफिरी हवा रोक दे ज़रा
तूने जो बनाया वो बिगाड़ने ना दे
मेरी हार में तेरी हार है
हारने ना दे मुझे तू, हारने ना दे
ऐसे जुड़ मुझसे, मैं घट जाऊँ, मौला
तेरा जो करम हो, मैं छँट जाऊँ, मौला
[pre_chorus]
मैं शाम का धुँधलका, तू नूर हू_ब_हू
हामी_ए_बे_कसाँ, है इतनी सी आरज़ू
[chorus]
तू मेरे रू_ब_रू हो, मैं तेरे रू_ब_रू
तू मेरे रू_ब_रू हो, मैं तेरे रू_ब_रू
तू मेरे रू_ब_रू हो, मैं तेरे रू_ब_रू
[verse 2]
तू ही पहली ज़िद, तू ही हर्फ़_ए_आख़िर
मेरे दिल में है जो कुछ भी वो तुझपे ज़ाहिर
ले खोल दी ये बाँहें तेरी ख़ातिर
[pre_chorus]
नज़दीक इस क़दर है, फिर क्यूँ है दूर तू?
हामी_ए_बे_कसाँ, है इतनी सी आरज़ू
[chorus]
तू मेरे रू_ब_रू हो, मैं तेरे रू_ब_रू
तू मेरे रू_ब_रू हो, मैं तेरे रू_ब_रू
तू मेरे रू_ब_रू हो, मैं तेरे रू_ब_रू
[verse 3]
अब आन मिलो, मोरे सजन, मन की लगन समझो
है लूट रही दिल को मेरे इश्क़ तपन समझो
नस_नस में मेरे तुम ही तुम, ना बस में ये मन समझो
मुख़बिर हो मेरे दिल के तो बिन बोले, सजन, समझो
[chorus]
तू मेरे रू_ब_रू हो, मैं तेरे रू_ब_रू
तू मेरे रू_ब_रू हो, मैं तेरे रू_ब_रू
तू मेरे रू_ब_रू हो, मैं तेरे रू_ब_रू
كلمات أغنية عشوائية
- charles hamilton - closer than ever كلمات الأغنية
- czesław śpiewa - maszyna do wierkania كلمات الأغنية
- the doors - the unknown soldier - live version كلمات الأغنية
- tom prior - children كلمات الأغنية
- sentino - śmierć wrogom كلمات الأغنية
- quebonafide - kyrie eleison (demo) كلمات الأغنية
- violents - how it left كلمات الأغنية
- wee papa girl rappers - wee rule 2009 كلمات الأغنية
- paul hodge - the me i see كلمات الأغنية
- logic one - can we talk? كلمات الأغنية