kalimah.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

vishal dadlani - aao na كلمات الأغنية

Loading...

जले, जले, जले, दीये से जल रहे सारी ज़िंदगी, ओ_ओ
जले, जले, जले, दीये से जल रहे सारी ज़िंदगी, ओ_ओ
नहीं बुझे, बुझे नहीं, हवा से बुझे नहीं सारी ज़िंदगी, ओ_ओ

एक फ़ूँक से, मिया, सब उड़ गया धुआँ
वो जो साँस की एक फाँस थी
वो निकल गई जो ख़राश थी
अब सीने की वो ख़लिश गई
बेक़रारियाँ, बीमारियाँ गई

अब तो आओ
जान मेरी, सो भी जाओ

अरे, आओ ना के जाँ गई
जहाँ गया, सो जाओ
अरे, आओ ना के थक गई
है ज़िंदगी सो जाओ

अरे, आओ ना के जाँ गई
जहाँ गया, सो जाओ
अरे, आओ ना के थक गई
है ज़िंदगी सो जाओ

ना शाम, ना सँवेरा, अँधेरा ही अँधेरा
ना शाम, ना सँवेरा, अँधेरा ही अँधेरा
हैं रूहों का बसेरा, सो जाओ
हवा थे, हवा थे, हवा
हवा थे, हवा हुए बाक़ी तो खला

हवा थे, हवा थे, हवा
हवा थे, हवा हुए बाक़ी तो खला, ओ_ओ
कभी थे तो कभी नहीं
कभी थे, कभी नहीं, बाक़ी तो ख़ुदा, ओ_ओ

ये था, अज़ल से था, उसके फ़ज़ल से था
बड़ा काम था जो ज़मीन पर
वो तो लिख दिया था जबीन पर
जो गुज़र गई, वो गुज़र गई
बेवजह यहाँ ना रहो, मिया

चलो, मिया, सब्र ले लो
कब्र ले लो, घर में आओ

अरे, आओ ना के जाँ गई
जहाँ गया, सो जाओ
अरे, आओ ना के थक गई
है ज़िंदगी सो जाओ

अरे, आओ ना के जाँ गई
जहाँ गया, सो जाओ
अरे, आओ ना के थक गई
है ज़िंदगी सो जाओ

كلمات أغنية عشوائية

كلمات الأغاني الشهيرة

Loading...