kalimah.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

vedang raina - phoolon ka taaro ka كلمات الأغنية

Loading...

[intro]
फूलों का, तारों का, सबका कहना है
एक हजारों में मेरी बहना है
सारी उमर, हमें संग रहना है
फूलों का, तारों का, सबका कहना है

[verse 1]
मेरी नादान बातों को सुनती है तू ही
राहों के ये कांटें भी चुनती है तू ही
तेरी सब दुआओं का हासिल हूं ना मैं
मेरे सारे ख्वाबों की गिनती है तू ही

[chorus]
तू मेरा चांद है, तू ही रैना है
एक हजारों में मेरी बहना है
सारी उमर, हमें संग रहना है

[outro]
आंखों में नींद ना मन में चैन है
एक हजारों में मेरी बहना है
सारी उमर, हमें संग रहना है
फूलों का, तारों का, सबका कहना है

كلمات أغنية عشوائية

كلمات الأغاني الشهيرة

Loading...