
vatan mirza & trigo (ind) - pechkas كلمات أغنية
[vatan mirza & trigo “pechkas” के बोल]
[intro: vatan mirza]
well, i don’t care (पेचकस, पेचकस)
that if you become the most hated man in the province
get back there and finish the job (पेचकस, पेचकस)
or is that too much fun?
i’ll finish the job (पेचकस, पेचकस, पेचकस, पेचकस, पेचकस)
[chorus: trigo]
nut tight करे इनके, पेचकस (पेचकस)
भर दिए page कितने, पेश कर (पेश कर)
बजा फ़िर डंका देश_भर
घंटा नहीं डरता इन मुश्किलों से
चल बे, उठ, साले, face कर (face कर)
कोई_सा भी आ जाए, maze बन
they can’t stand in my shoes
आग लगी है यहाँ मेरी lace पर
[verse 1: vatan mirza]
पेचकस
रमज़ान शुरू, इफ्तारी में beat है
भाईयों के मसले में दिखती नहीं पीठें
मारे pen तीन_चार कल रात
अब पढ़ रहा नमाज़ और कुर्ते पे छीटें स्याही की
आया mic’ पे, तबाही दी
दबा ही नहीं recording key
दबा ही दी, फटी raw track पे सभा ही थी
लगी सर पे टोपी, मैं फट गया mic’ पे
बाप से बोलें लोग, “लड़का psych है ” (psych है)
career में हम दोनों लाने वाले spike हैं
meet और mirza side_by_side हैं
लिखा नहीं verse, मैंने खोल दिया portal
teleport करें हम टपरी से hotel
दस का है pen, जले आठ की total
diaphragm फाड़ दिया, इतने hard हैं vocal (ahem)
i don’t f_ck with no b_tch, i’m anti_social
anti_social, तुझे छू के चल दूँ
चाटता है story पे, थू बे, चल तू (चल)
तेरे चाट के चार_सौ को यूँ कुचल दूँ (कुचल)
बनें भगवान लेके नकली number
अबे चूतिये (चूतिये), मत उछल तू
मैं शाह जहाँ और कारीगर एक ही साथ में
बने बड़े अजूबे मुमताज की याद में
जब बनूँगा best तो काटूँ ख़ुद के हाथ मैं
पर अभी से ही best तो फ़िर हाथ ये काट दें
हाथ मेरे काटे, मिला f_ck sign up
i’ma login the of, बे, f_ck sign_up (sign_up)
and send some money to your girl फ़िर
क्यूँकि oyo date है मेरी कल फ़िर (कल फ़िर)
oyo datе, i’ma bang your chick (पेचकस, पेचकस)
gonna make her dirty, i’m thick of it (पेचकस, पेचकस)
studio में खड़े ले रहे take onе, two (two)
पड़ें verse_से punches taekwondo (taekwondo)
ep drop, मरे दस गाँडू (दस गाँडू)
i’m god of thunder, तुझे ass_guard दूँ (ass_guard दूँ)
life नहीं race, ये marathon (marathon)
pen मेरी जेब में, i carry bomb (carry bomb)
smoke करूँ cannabis, carry bong
i’m a monk who carry gong (gong)
[chorus: vatan mirza & vatan mirza & trigo]
nut tight करे इनके, पेचकस
भर दिए page कितने, पेश कर
बजा फ़िर डंका देश_भर
घंटा नहीं डरता इन मुश्किलों से
चल बे, उठ, साले, face कर
कोई_सा भी आ जाए, maze बन
they can’t stand in my shoes
आग लगी है मेरे lace पर
[verse 2: trigo]
देख ये खेल नहीं है गुड्डा और गुड्डी का
फेंक देते, देख ना सके जो ये कुछ भी ना
fake लगें cheque तेरे, रेंगते रह
ये class मेरा, मूतने भी पूछ के जा
जहाँ चले, वहाँ से गए छोड़ के छाप
क्या कर लेंगे साले ये मोड़ के हाथ?
मेरा एक teacher कहता था “दौड़ के भाग
शब्दों का वज़न देख, कमर तोड़के आ”
हाथ मिला या हाथ चला (हैं?)
साथ खाया और साथ बना (oh)
जो साथ में था पहले गाने से (he_he)
वही आज भी है साथ खड़ा तो (check_check)
हारने का, छोड़ने का सवाल can’t rise
सवाल उठाओ, but on me? wrong choice
पिंजरे में कैद रह के उड़ने की बातें
काटे पंख, कम कर अपना noise
चाट के चार_सौ views, not a big win
मारते हैं एक को चार, not a big thing
पहले शौक़ था, शौक़ ने करा shock अब
socks में भरा सौ गुना caliber
मेरे लिए this is not a big deal
फ़िर भी repeat करूँ, बार_बार prove करूँ
वो groove करें, पूछें, “એવું તોહું શુ કરું?”
got played enough on both side
अब loop पर, कहते हैं कि “super हूँ”
तुम कुछ नहीं करते, तुम्हारा कहा क्यूँ करूँ?
तुम a पे हो और मैं q पर हूँ
बस नौ लोग आगे अब वैसे भी
(okay, le’ me tell you, le’ me tell you)
मुझे अप्रतिम काम चाहिए, बाकी सारे भले ठीक_ठाक हो
तो मुझे सीखता छोड़
circle में ग़लत करने वालों का कुचलूँ पंजा means tic_tac_toe
and that’s the reason (trigo)
كلمات أغنية عشوائية
- don williams - no use running كلمات أغنية
- fifty cent - this is 50 كلمات أغنية
- regine velasquez - dance with me (with mommy v.) كلمات أغنية
- don williams - morning dew كلمات أغنية
- fleetwood mac - something inside of me كلمات أغنية
- don williams - maybe i just don't know كلمات أغنية
- don williams - maybe that's all it takes كلمات أغنية
- don williams - loving you so long now كلمات أغنية
- don williams - loving you's like coming home كلمات أغنية
- fifty cent - in my hood كلمات أغنية