
udit narayan & kavita krishnamurthy - अच्छी लगती हो - achchi lagti ho كلمات أغنية
मुझे तुम चुपके चुपके जब ऐसे देखती हो
अच्छी लगती हो
कभी ज़ुल्फ़ों से, कभी आँचल से जब खेलती हो
अच्छी लगती हो
मुझे देख के जब तुम यूँ ठंडी आहें भरते हो
अच्छे लगते हो
मुझको जब लगता है तुम मुझपर ही मरते हो
अच्छे लगते हो
तुममें ऐ मेहरबान, सारी है खूबियाँ
भोलापन सादगी, दिलकशी ताज़गी
दिलकशी तुमसे है, ताज़गी तुमसे है
तुम हुए हमनशी, हो गयी मैं हसीं
रंग तुमसे मिले है सारे
तारीफ़ जो सुनके तुम ऐसे शर्मा जाती हो
अच्छी लगती हो
कभी हँस देती हो और कभी इतरा जाती हो
अच्छी लगती हो
मुझे देख के जब तुम यूँ ठंडी आहें भरते हो
अच्छे लगते हो
खोये से तुम हो क्यों, सोच में गुम हो क्यों(खोये से तुम हो क्यों, सोच में गुम हो क्यों)
बात जो दिल में हो, कह भी दो, कह भी दो
सोचता हूँ के मैं, क्या पुकारूं तुम्हें
दिलनशीं नाज़नीं, माहरू महज़बीं
ये सब है नाम तुम्हारे
मेरे इतने सारे नाम है, जब तुम ये कहते हो
अच्छे लगते हो
अच्छे अच्छे अच्छे अच्छे
मेरे प्यार में जब तुम खोये खोये से रहते हो
अच्छे लगते हो
كلمات أغنية عشوائية
- hoodboy thamulahunta - stack it up كلمات أغنية
- cyndy chay - сэлфхарм (selfharm) كلمات أغنية
- møscu - cancelado كلمات أغنية
- guzo (hrv) - rnbit كلمات أغنية
- captc - find a dirt country road كلمات أغنية
- #dead рай34 - help me #sad كلمات أغنية
- miney mays & sqazz - dream (bonus) كلمات أغنية
- sué mon mont - cambio de andén كلمات أغنية
- what's with the face? - newgod (gutted) كلمات أغنية
- alfonso terán - abracadabra كلمات أغنية