
tushar joshi - baatein adhoori lyrics
Loading...
तेरी याद में मैंने पूछा था
कितनी दफा, “तू गई कहाँ?”
तुझसे मिले अरसा हुआ
कहना था जो, कह ना सका
वो बातें अधूरी कह देता मैं पूरी
यादों में ही जी रहा
यादों में ही जी रहा
फरियाद मेरी मुझमें कहीं बाकि रही
तू गई कहाँ?
कितनी दफा हम_तुम मिले
कहना था जो, क्यों नहीं कहा?
वो बातें अधूरी कह देता मैं पूरी
यादों में ही जी रहा
यादों में ही जी रहा
यादों में ही जी रहा
यादों में ही जी रहा
मुझको कभी_कभी
आता है ये खयालों में
खोया_सा मैं हूँ, खोई_सी तुम हो
आ गए हम कहाँ?
खुदको कभी_कभी
पाता हूँ इन सवालों में
तुम भी अगर ये सोचते हो
हैं दूरियाँ सज़ा
वो बातें अधूरी कह देता मैं पूरी
यादों में ही जी रहा
यादों में ही जी रहा
वो बातें अधूरी कह देता मैं पूरी
यादों में ही जी रहा
यादों में ही जी रहा
यादों में ही जी रहा
यादों में ही जी रहा
كلمات أغنية عشوائية
- proleter - miss her lyrics
- a day to remember - mr. highway's thinking about the end lyrics
- l'orange - need you lyrics
- rich sosa - okay lyrics
- m clan (rock band) - vidas desiertas lyrics
- ndgo - 33rd lyrics
- purit¥ - lucid film lyrics
- giorgio gaber - e giro, giro lyrics
- the jokerr - slap happy lyrics
- lil shawty dog - wlosy jak leia lyrics