
trived - no distance lyrics
[intro]
हो!
हो!
हम!
हम!
[chorus]
फासले दरमियान क्यों?
मिलके बता देना तू
कम ना होता रिश्तों का वजूद
इसी बात की गवाह है ना तू
[verse]
थी काटी काफी रातें, मैंने अकेले ही सह कर
देखा दिलासों के रिश्तों में भी मैंने रह कर
पर जब से आई हो तुम, मैंने पाया खुद को बेहतर
जो ज़मीन थी बंजर, बनी खूबसूरत मंज़र
तूने बदला है नज़रिया मेरा, सियाह से दिया
शांत रहता हूं, शिकायत कर रही दुनिया
तूने ही सिखाया मुझे जीना वर्तमान में
तेरे होने से खुशियों की वजह भी तमाम है
तुझ में ना कोई कमी, ना बदलाव की ज़रूरत
मैं हो जाता निशब्द, जब भी देखूं तेरी सूरत
है वादा होगा नहीं तेरे चेहरे का नूर कम
ना मुझसे तू जुदा, चाहे जितने भी दूर हम
करीब नहीं हो मेरे, तुम हो ख़्वाब या हकीकत?
नहीं छू सकता फिर भी तुम मेरे लिए ग़नीमत
तेरा ही एहसास, जब हवाएं जाती छू के
मिलन के बिना भी तेरा असर मेरी रूह पे।
[brigde]
तेरे मेरे तेरे मेरे
सिलसिले चलते रहे, चलते रहे
चाहे अब कम मिले हम कम मिले
दिए फिर भी जलते रहे जलते रहे
[chorus]
फासले दरमियान क्यों?
मिलके बता देना तू
कम ना होता रिश्तों का वजूद
इसी बात की गवाह है ना तू
फासले दरमियान क्यों?
मिलके बता देना तू
कम ना होता रिश्तों का वजूद
इसी बात की गवाह है ना तू
كلمات أغنية عشوائية
- limbo (swe) - emerald lyrics
- mat (mat decoste) - the tricking rules lyrics
- samantha cameronter - not in love lyrics
- big nut (lil nutty) - five lyrics
- lunax - avalanche lyrics
- sir 7 - wannabe lyrics
- dabaga - психи (psychos) lyrics
- saad (bel) - le temps passé lyrics
- kingofnecromancer - mordath’s fall lyrics
- gazi - yılda 208 bin lyrics