kalimah.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

third world - tihom كلمات أغنية

Loading...

ख़बरें ये सनसाई
गली में गोली चली
मिला ना गोली वाला
मरे सब गली_गली

ख़बरें ये सनसाई
गली में गोली चली
मिला ना गोली वाला
मरे सब गली_गली

मौका देख पाँव खींचे
मुश्किल आगे भागे
ये खेती सींचे, बादल भीगे
कुछ दिन डांका डाले

ओ कुत्ते पाले, कुत्ता काटा
पर ना भौंकना जाने
ओ कुछ जाने दुखड़ा गाए
मुद्दा झोकने वाले

ये कुत्ता काटे आह्ह
ये कुत्ता काटे हाँ
ये कुत्ता काटे आह्ह
ये कुत्ता काटे हाँ

ये कुत्ते पाले, कुत्ता काटा
पर ना भौंकना जाने
ओ कुछ जाने दुखड़ा गाए
मुद्दा झोकने वाले
i feel like a street dog
करने वाला हूँ मैं स्ट्रीट ब्लॉक

कहने को कर्मकांडी
s_x, greed, violence
रहने दो थोड़ी शांति
tax speech silence

सहने दो थोड़ी भ्रांति
2 nation मेरी थ्योरी
need again a gandhi
बची हाथ की लकीरें
उँगलियाँ मैंने काटी

खर्राटे मैंने खर्ची
पर्ची मैंने फाड़ी
वर्दी के ये जोश में
नमर्दी किस काम की

unsafe तेरी छोड़ी
gangrape कैंडल क्रांति

third_world मेरी country
धुआँ धूल मेरे lungs free
काले करामात कमसिन
रातों_रात बने suns cream
third_world मेरी country
धुआँ धूल मेरे lungs free
काले करामात कमसिन
रातों_रात बने suns cream

बहत्तर पंद्रह बंद मेरा कमरा बचे हैं थोड़े कम दिन
दिन मेरे काले, न्याय के हवाले अपराध मेरे संगीन

सारे भगोड़े, नींबू निचोड़े इलाज़_ए_मुल्क मेरा मंत्री
ओ पैर के छाले, अपनों के ताने रातों को कर देते रंगीन

आज करी savings, कंगाली बने न कल की
ये दारू के ठेके पे, खाली मैंने peanuts वाली नमकीन

हज़ारों लपेटे इन सालों ने नीयत जाए फिसलती
जिनकी कीमत ना बदलती जो भी कीमत लगाए तन की

ये बराबर बंटेगी सब में ना वसीयत दान_धर्म की
मिल जाएगी मुझको भी नसीहत काम_करम की

मिल जाएगी मुझको भी सनम थोड़ी गरम सी
i call it the basic need इसमें भी बात क्या शर्म की

a hotstar with a p_rn star
भरपूर जोश, जैसे करतूत चार हाथ मार
ये कारतूस बने शॉर्टकट
मिले ना क्लू, कन्फ्यूज मेरी youth करे मार_काट

चापलूस बने टॉप_नॉच
मिलेगा loose accused, मेरी youth करे मार_काट

है ऐसा मिज़ाज, बासी लाश
मिलेगी ख़बरें ताज़ा
होता ना काश ये विकास
ना इसका इरादा

भरके गिलास, होसो आवाज़
खोने का इरादा
पैसा हो आज तो
सब काम_काज का मैं राजा

ख़ुद पे ना नाज़, खोके मैं लाज़
करता ख़ुद को आधा

كلمات أغنية عشوائية

كلمات الأغنية الشائعة حالياً

Loading...