kalimah.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

the rish (ind) & shilpa rao - barbaad reprise - female كلمات أغنية

Loading...

[shilpa rao “barbaad reprise _ female” के बोल]

[intro]
हा_आ
हा_आ_आ
आ_आ_आ, आ_आ_आ_आ_आ
हो, ओ

[verse]
तेरी इन बारिशों में बहती ही जाऊँ मैं
जब तू है पास मेरे ख़ुद को रोक न पाऊँ मैं
तू जो ये कर रहा है सहना दुश्वार है
दिल ने तो हाँ किया है, होठों पे इनकार है

[pre_chorus]
ये जो मुश्किल से दिल को, सलामत रखा
इसमें आने दूँ क्या तुझको
टूट जाएगा दिल, फिर न जुड़ पाएगा
इसी बात का डर है मुझको

[chorus]
के हो ना जाए प्यार तुमसे मुझे
कर देगा बर्बाद इश्क मुझे
हो ना जाए प्यार तुमसे मुझे
बेहद_बेशुमार तुमसे
[outro]
हारी मैं, हारी मैं तेरे सामने
हारी मैं, हारी मैं मेरे यार वे
मैं तो जल जानी वे तेरी आग में
कर लूं बर्बादी मैं तेरे प्यार में

كلمات أغنية عشوائية

كلمات الأغنية الشائعة حالياً

Loading...