
the rish (ind) & jubin nautiyal - barbaad كلمات أغنية
[the rish & jubin nautiyal “barbaad” के बोल]
[intro]
तुझसे दूर मैं एक ही वजह के लिए हूँ
कमज़ोर हो जाता हूँ मैं
तुझसे दूर मैं एक ही वजह के लिए हूँ
आवारा बन जाता हूँ मैं
[verse 1]
तुझसे दूर मैं एक ही वजह के लिए हूँ
कमज़ोर हो जाता हूँ मैं
तुझसे दूर मैं एक ही वजह के लिए हूँ
आवारा बन जाता हूँ मैं
[pre_chorus]
तुझे छू लू तो कुछ मुझे हो जाएगा
जो मैं चाहता न हो मुझको
तुझे मिल के ये दिल मेरा बह जाएगा
इसी बात का डर है मुझको
[chorus]
के हो ना जाए प्यार तुमसे मुझे
कर देगा बर्बाद इश्क मुझे
हो ना जाए प्यार तुमसे मुझे
बेहद_बेशुमार तुमसे
[post_chorus]
आ_आ_आ_आ, हो_हो, हो_हो (तुमसे मुझे)
आ_आ_आ_आ, हो_हो, हो_हो
[verse 2]
तेरी नज़दीकियों में कैसा ख़ुमार हैं
तेरी क़ुर्बत से मेरा दिल क्यों बेकरार हैं?
क्यों ये मिटती नहीं हैं, कैसी ये प्यास हैं?
जितना मैं दूर जाऊं, उतनी ही तू पास हैं
[pre_chorus]
तुझे कह दूं या रहने दूं राज़ मेरे
सब कुछ कह दूं क्या तुझको?
तू मुझको छोड़ जाएगी या आएगी पास मेरे
इसी बात का डर हैं मुझको
[chorus]
के हो ना जाए प्यार तुमसे मुझे
कर देगा बर्बाद इश्क मुझे
हो ना जाए प्यार तुमसे मुझे
बेहद_बेशुमार तुमसे
[post_chorus]
आ_आ_आ_आ (इश्क मुझे)
हो_हो, हो_हो (इश्क मुझे)
[verse 3]
इन गमों को ख़तम कर रहे हो तुम (हाँ, हाँ)
इन गमों को ख़तम कर रहे हो तुम
ज़ख्मों का मरहम बन रहे हो तुम
महसूस मुझे ऐसा क्यों हो रहा
के मेरी दुनिया बन रहे हो तुम, बन रहे हो तुम
[pre_chorus]
तेरे बिन क्या ये दिल अब धड़क पाएगा?
पूछता हूँ मैं ये खुदको
तेरे आने से दर्द चला जाएगा
इसी बात का डर हैं मुझको
[chorus]
के हो ना जाए प्यार
के हो ना जाए प्यार
के हो ना जाए प्यार तुमसे मुझे
कर देगा बर्बाद इश्क मुझे
हो ना जाए प्यार तुमसे मुझे (हो)
बेहद_बेशुमार (बेशुमार) तुमसे
[outro]
इश्क मुझे
इश्क मुझे
बर्बाद मुझे (बर्बाद)
इश्क मुझे
كلمات أغنية عشوائية
- blue ranger (band) - don't mean a thing كلمات أغنية
- c-real - make it work كلمات أغنية
- akira the don - the voice كلمات أغنية
- smallars, tr1pleb - holly pop كلمات أغنية
- king iso - not well كلمات أغنية
- filipligocki - sit down كلمات أغنية
- poppin'party - yes! bang dream! ~acoustic ver.~ كلمات أغنية
- oxana eliahu - happy is the man كلمات أغنية
- junie morrison - suzie كلمات أغنية
- yaqub zurufçu - vüsal كلمات أغنية