kalimah.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

the hip-hop collective, iit kanpur - kyun كلمات أغنية

Loading...

[intro]
(eerie voices)

[verse 1 : unschätzbar]
ये निकला वक्त ना देखे मुझे पलट के
पर मैं चला था करने कुछ हटके
रस्ते में मिले सिर्फ दर्द और टूटे ये trust
लोग कहे disgust करूं
i’m just so f_cked

रातों में रोता था मैं जब फटके
इन्ही हाथों से कसके
मुंह पकड़ के 26 बट्टे 7
वहीं 4 बजे रात को
तब सुना नहीं किसी ने भी मुझको छत पे
नींद नहीं सपनों की तलाश थी
शरीर नहीं बस चलती ये लाश थी
दिन भर, कमरे में पड़ा
ना भूख ना प्यास
ना धूप ना आस
जब निकलू मैं रात को छत पर
इन आखों में चुभती वो चांदनी

इन आखों में चुभता है वो चैहरा जो दिखे उस आइने में
आइने में देखूं तो दिखे सिर्फ कांच
बस मारे ही जा रहा मुखड़े पे
टुकड़े बिखरे जमीन पर
धीरे से साफ
वो खून का हाथ
अब बंद कर बात
अब क्यों छोड़ा साथ है सब ने
मेरे सारे टूट गए झांट से सपने
बस मजबूर किया मुझे रब ने
मैंने बस घूंट पिया वो भी खून का
बोला f_ck you दुनिया को
अब क्यों दुनिया में जब कोई नहीं पास
नहीं कोई इज्जत और नहीं कोई खास
कूद नहीं पाया मैं साला उस दिन भी
कूदूं ना कूदूं कहलाता बुज़दिल ही
बहार निकालो मुझको इस जगह से
झिल नहीं रहा अब मुझे ये बिल भी

मैं खुद ही निकलूंगा यहां से
अब नहीं रोऊंगा मैं
हस्ते हस्ते सोने जाउंगा …
हस्ते हस्ते …

[verse 2 : piyush]
किस्से हैं काफी सुनाने मुझे
जुडे हुए उस रात से काफी
उसी के साथ ही चले गए
वो पन्ने उस खुली किताब के
था वो बेचैन उसे चाहिए था shortcut
एसे लोगों के बीच जी जिंदगी
जो सुन्न भी ना पाए उसका शोर तक
फिर कब तक, वो करता भरोसा
उसे पता था उसका कोई दोस्त नहीं
पीठ के पीछे सब करते थे बातें
उसे पता था उसके कोई close नहीं
थे दोस्त नहीं
इसी बात से डरता था
अकेले में मारता था
भीड में ना चलता था
खुद से खुद को दोबारा मिलाने
वो राहों के उन अंगारों पे चलता था
और फ़िर, आया वो समय जब उम्मीदें सारी वो
उसकी हुई ख़त्म
chair गिरी थी ज़मीन पर
और अंत समय में भी लड़खड़ाये कदम
अब लड़ाई हुई ख़त्म
उसके सर से था उतरा वो सारा बोझ
उसके लिए एक बार का
परिवार को मारना अब उस्के है रोज
जब रोज ही आंखों के आगे हैं आते अक्षर लिखे हुए रक्त से
पल_पल कानों में चुभते रहते कील से सारे वो शब्द थे
निशब्द थे माँ बाप जब पढ़ रहे थे पत्र से
अब निकला वक्त ना देखेगा उसे कभी पलट के
[bridge : mynk]
रह गुमनाम सा
हर साँस है कांपता
वक्त से वक्त है क्यों समय का पूछे नाम क्या

है दम क्या
तेरे नाम का
जाने सारा संसार यहाँ
ईमान पे भारी है शनि पर दिल मेरा थका चूका सह कर ये भार था

राब्ता राब्ता

[verse 3 : vj]
हिल चूका sh_t, i’ve been it
सब बोले vj लेखक काबिल है
done please a lot of people
अब side वाला भी खुला हस्ता फायर
f_ckers, i’m monstrous लेकिन साला हूँ नहीं मैं nicki minaj, yeah
अब गानों में खौफ पर आपसी नाते हों इत्मिनान से
the world’s a small place पर कितने हैं मुझको जानते हैं
आशा है कि चेन से मैं मिल पौन खाक में
अब रात में नींद जो टूटी इन सपनों के कितने दाम में
घिसले गांड फिर किसने जानके बोला कि जिंदा तू लाश है
कितने हैं दायरे, कितना तू फाश है भूल चूका खुद ही कि कितनी ही आस है
save me when you say “you’re doing great, son” अब आजा तू पास में
[outro]
(choir chants)

كلمات أغنية عشوائية

كلمات الأغنية الشائعة حالياً

Loading...