
sunita bagri - sai nath كلمات أغنية
बाबा तेरी चौखट से ये सहारा मिल गया, सहारा मिल गया
पहले कभी ना आया वो नज़ारा मिल गया, नज़ारा मिल गया
साईनाथ तेरी चौखट से ये सहारा मिल गया, सहारा मिल गया
पहले कभी आया ना वो नज़ारा मिल गया, नज़ारा मिल गया
जब से हुआ असर मुझे झूठा लगे जहाँ
झुटा लगे जहाँ, झुटा लगे जहाँ
डरते रहके मै नोकरी करता रहूँ सदा
करता रहूँ सदा, करता रहूँ सदा
जब से हुआ असर मुझे झूठा लगे जहाँ
डरते रहके मै नोकरी करता रहूँ सदा
भटक रहा था दुनिया में, इशारा मिल गया, इशारा मिल गया
पहले कभी ना आया वो नज़ारा मिल गया, नज़ारा मिल गया
साईनाथ तेरी चौखट से ये सहारा मिल गया, सहारा मिल गया
पहले कभी आया ना वो नज़ारा मिल गया, नज़ारा मिल गया
मर-मर के जी रहा हूं फिर भी तेरा नाम लूँ
तेरा ही नाम लूँ, तेरा ही नाम लूँ
तुझे आये ना नज़र की में गिरते को थाम लूँ
गिरते को थाम लूँ, गिरते को थाम लूँ
मर-मर के जी रहा हूं फिर भी तेरा नाम लूँ
तुझे आये ना नज़र की में गिरते को थाम लूँ
डूबे हुए को मुझको अब किनारा मिल गया, किनारा मिल गया
पहले कभी ना आया वो नज़ारा मिल गया, नज़ारा मिल गया
बाबा तेरी चौखट से ये सहारा मिल गया, सहारा मिल गया
पहले कभी ना आया वो नज़ारा मिल गया, नज़ारा मिल गया
शिकवे मिटे, गिले मिटे, ना है किसी से बैर
ना है किसीसे बैर, ना है किसीसे बैर
जीतू तो मांगता है साईं से सबकी खैर
साईं से सबकी खैर, साईं से सबकी खैर
शिकवे मिटे, गिले मिटे, ना है किसी से बैर
जीतू तो मांगता है साईं से सबकी खैर
सारे जहाँ से मुझको कोई प्यारा मिल गया, प्यारा मिल गया
पहले कभी ना आया वो नज़ारा मिल गया, नज़ारा मिल गया
बाबा तेरी चौखट से ये सहारा मिल गया, सहारा मिल गया
पहले कभी ना आया वो नज़ारा मिल गया, नज़ारा मिल गया
كلمات أغنية عشوائية
- stretch princess - lost on me كلمات أغنية
- stretch princess - nice thing كلمات أغنية
- stretch princess - oooh! كلمات أغنية
- stretch princess - over and over كلمات أغنية
- stretch princess - sorry كلمات أغنية
- stretch princess - stupid boy كلمات أغنية
- stretch princess - sugar كلمات أغنية
- stretch princess - time and time again كلمات أغنية
- stretch princess - trying كلمات أغنية
- stretch princess - twisted كلمات أغنية