kalimah.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

sunidhi chauhan - yeh lamha كلمات أغنية

Loading...

[chorus]
थकी_थकी सी शाम फिर जवाँ होने लगी
उजालों ने चुराए हैं रात के सब निशाँ अभी_अभी
ज़िंदगी उड़ रही बनके धुआँ_धुआँ

[verse 1]
कल मिलें ना मिलें, क्या पता कल कहाँ
आ, सँवारूँ तुझे कि जी लूँ मैं ये लम्हा
जब यहाँ दिल से दिल मिले, फिर से प्यार की एक हवा बहे
बाँहें फैलाए आ गए हैं मिलने को बेक़रार से

[verse 2]
ढूँढते_फिरते थे पाने को जिसे
बैठे हैं पहलुओं में लेकर के किसे
हसरतें थी किसी की, किसी के नाम हो गई

[chorus]
थकी_थकी सी शाम फिर जवाँ होने लगी
उजालों ने…

[post_chorus]
yeah_yeah, whoa_whoa_oh
hmm, yeah_eh_eh

[verse 3]
आसमाँ से उतरता शोर चमक रहा है पोर_पोर
झिलमिलाती हुई, ये रात गाती हुई
इक सुहागन सी रात ये सुहाना समाँ
कल मिलें ना मिलें, क्या पता कल कहाँ
आ, सँवारूँ तुझे कि जी लूँ मैं…
[chorus]
थकी_थकी सी शाम फिर जवाँ हो गई
थकी_थकी सी शाम फिर जवाँ हो गई
हाँ, थकी सी शाम फिर जवाँ होने लगी

[outro]
थकी_थकी, थकी_थकी, थकी
थकी_थकी

كلمات أغنية عشوائية

كلمات الأغنية الشائعة حالياً

Loading...