kalimah.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

sunidhi chauhan - dum hai toh aaja كلمات أغنية

Loading...

uh_aah
हाँ, दम है तो, आजा, चाँदनी पी ले
ताज़ा ही निकला है चाँद भी
दाँव लगा ले, सस्ता है सौदा
हाथ से जाए ना, जाए ना ये बाज़ी

दम है तो, आजा, चाँदनी पी ले
ताज़ा ही निकला है चाँद भी
दाँव लगा ले, सस्ता है सौदा
आजा, के सारे के सारे यहाँ है

परवाने, जाँ गई, जाँ गई, जल गया
आज का पल गया, सोच ले, कल गया
देखते_देखते मौक़ा ये इश्क़ का भी निकल जाएगा
दम आज़मा ले, आजा रे, आजा रे, आजा रे, आ

दुम_दुम_दारा, दुम_दुम_दारा, दुम_दुम_दारा_दुम
अरे, दुम_दुम_दारा, दुम_दुम_दारा, दुम_दुम_दारा_दुम
दम है तो आजा, आजा

हो, तन्हाई हो तो अकेले में मिलना कभी
तुम इस गली में नए_नए हो अभी
इश्क़ का ये नशा, आजा, चख ले ज़रा
आशिक़ हैं सारे के सारे के यहाँ

ये दीवाने जाँ गई, जाँ गई, जल गया
आज का पल गया, सोच ले, कल गया
देखते_देखते मौक़ा ये इश्क़ का भी निकल जाएगा, दम आज़मा ले
आजा रे, आजा रे, आजा रे, आ
दुम_दुम_दारा, दुम_दुम_दारा, दुम_दुम_दारा_दुम
दुम_दुम_दारा, दुम_दुम_दारा, दुम_दुम_दारा_दुम
दुम_दुम_दारा, दुम_दुम_दारा, दुम_दुम_दारा_दुम
दुम_दुम_दारा, दुम_दुम_दारा, दुम_दुम_दारा_दुम
अरे, दम है तो आजा

كلمات أغنية عشوائية

كلمات الأغنية الشائعة حالياً

Loading...