sudhanwa vaid - the hunt كلمات الأغنية
[intro]
mr. लकी
जो भी नहीं हुआ जिंदगी मैं
जो भी होना चाहिए था
जिसने साथ दिया, जिसने नहीं दिया
जो ग़म था, जो सुख था
जो सुख मिलेगा, जो बांटा जाएगा सबकी ख़बर है
mr. लकी सोच यही है
खुद पे यकीन, कर्म, और शांति
बरकत ख़ुदा के हाथ मैं होती है
बस काम करो
[verse 1]
यकीन से जले वो आग जो सीने में है
बेशक तू गिर पड़े, ना मन करे तू काम कर
जो बात किसी मैं नहीं वो तुझमें है तू याद कर
जहां तू याद नहीं उधर की बात सोच मत
ये गुबार से तू लड़ वो भी थम जाएगा
जो तू बोएगा, वही तू पाएगा
मिल जाएगा सब जो चाहे तू
जहां मैं तू खोज ले सुकून ख़ुद मैं पाएगा
कर्म की बात वो मुश्किलों मैं साथ है
जिसका कोई नहीं कर्म ही उसकी आस है
खुद से पूछते हो क्यूँ मुझमें क्या कमी है
कमी नहीं भी हो तो भी कर्म की प्यास रख
ख़लिश तो आएगी जिंदगी का दस्तूर है
कामयाब वही है जो ख़लिश मैं भी मसरूफ है
यकीन कर्म पे कर और कर्म से तू यकीन बना
ये वो दवा है जिसको जीना है यहां
दिल से पूछ मत क्या खोया और पाया है क्या
शायद हुआ जो है वो सिखाने तुझको है मिला
ग़म है तो याद रख ताकत इससे बनाना है
तू राज करने आया है तो रंक की ना सोच रख
[bridge]
लोगों की बात काफ़ी अजीब है
कुछ बोलो तो घमंड मैं लेते है
कुछ ना बोलो तो कमज़ोरी मैं
कयी लोग मिलते है ऐसे रास्ते में
(b_tch!)
पर समझदार वही है जो
कब बोलना है और कब चुप रहना है
उसकी समझ है उसको
[verse 2]
ये दुनिया भागती है जल्दी के कामों मैं
बसर नहीं इनका जभी तो रोते रातों में
गलती जायज़ है उसका करना कोई गुनाह नहीं
पर उससे सुधारने का फ़र्ज़ भी एक कर्ज़ है
कर्म समझना है तो पहले थोड़ा शांत बन
जुनून को शांति से जोड़ मत बस ध्यान रख
दोनों अलग है इनका होना भी ज़रूरी है
नहीं है तो फ़िर यकीन बनाने का ये दोर है
गुलों मैं रंग भरे तू वैसा एक इंसान बन
चाह जिसकी सब रखे वैसा तू नाम बन
रूह, जिस्म और दिमाग की ये जंग है
कुछ बदलना हो तो पहले इसमे बदलाव कर
सुरूर खोज मत जहां की हर चीज़ मैं
तर्ज़ है कयी कभी तो मिल ही जाना है
काटें तो लफ़्ज़ है कहानी गुनगुनाने के
तूने कुछ खो दिया तो फिर भी कुछ तो पाना है
भगवान सब देखता बरकत उसी के हाथ है
देर है अंधेर नहीं ये सच्ची बात है
आईने मैं भगवान ख़ुद मैं पाएगा
ज़मीन देख ख़ुदा की तू जहां जीत जाएगा
كلمات أغنية عشوائية
- rooney - it's you كلمات الأغنية
- polo finesse - mess around كلمات الأغنية
- rose royce - born to love you كلمات الأغنية
- mónica naranjo - tú y yo y el loco amor كلمات الأغنية
- estelle - american boy [lost frequencies remix] كلمات الأغنية
- young dasch - sortir 100 كلمات الأغنية
- kalou - come through (with elrim) [feat. lucy & akshu] كلمات الأغنية
- showem - the one with sleeves up his sleeves كلمات الأغنية
- cloakroom - never let me down again كلمات الأغنية
- offal futa - cockmongoloid كلمات الأغنية