
sudhanwa vaid - shaamein كلمات أغنية
[verse 1]
पहली वो बार जब हम साथ मिले थे
ऐसा लगा वो लम्हे पहले लिखे थे
एक डर सा था तू क्या वही है जो हमेशा मैं ढूंढू? पर पाऊं नही क्यूं?
जाने तेरी वो नजरें कुछ पूछ रहीं हो
मैं न समझा उससे तो सोचा पूछ लूं
पर ना पूछ सका, मैं थोड़ा सा बहका
तेरे जाने के बाद फिर कैसे मिले हम
[pre_chorus]
कितने ये लम्हें हमने साथ जीएं है
जाने कितनी वो रातें साथ ढलीं है
बेशुमार इरादे दिल में अभी है
जाने कितनी वो राहें तेरे साथ चलनी है
हर वक्त को छीनू, छीनू खुदा से
हर लम्हे में इश्क, इश्क बस तू हो
फलसफा ये तेरा मेरा बता दूं
फितूर ये तेरा मेरा नायाब
[chorus]
ये शामें गुजारूं साथ मैं तेरे
ये उजाले अंधेरों में ख़्वाब है तेरे
हर वो बात मिली है तुझमें जो मैंने ख्वाबों में देखी
हकीकत बनी है
ये शामें गुजारूं साथ मैं तेरे
ये उजाले अंधेरों में ख़्वाब है तेरे
हर वो बात मिली है तुझमें जो मैंने ख्वाबों में देखी
हकीकत बनी है
[verse 2]
हां दूसरी बार जब हम साथ मिले थे
कोई शक नहीं था चाहत में तेरी
सौदेबाज़ी वो दिल की याद रहेगी
हुबहू दो रूह की खुशबू मिली थी
मुझे ऐसा लगा में तेरे लिए बना
तू जहान, मेरा समा
तू जहां, में वहां
दिलरुबा का दिल हुआ
तू जहां, में वहां
[pre_chorus]
जाने कितने ये लम्हें हमने साथ जीएं है
जाने कितनी वो रातें साथ ढलीं है
बेशुमार इरादे दिल में अभी है
जाने कितनी वो राहें तेरे साथ चलनी है
हर वक्त को छीनू, छीनू खुदा से
हर लम्हे में इश्क, इश्क बस तू हो
फलसफा ये तेरा मेरा बता दूं
फितूर ये तेरा मेरा नायाब (ये शामें)
[chorus]
ये शामें गुजारूं साथ मैं तेरे
ये उजाले अंधेरों में ख़्वाब है तेरे
हर वो बात मिली है तुझमें जो मैंने ख्वाबों में देखी
हकीकत बनी है
ये शामें गुजारूं साथ मैं तेरे
ये उजाले अंधेरों में ख़्वाब है तेरे
हर वो बात मिली है तुझमें जो मैंने ख्वाबों में देखी
हकीकत बनी है
كلمات أغنية عشوائية
- blutengel - the prophecy كلمات أغنية
- peso pluma - el gompers* كلمات أغنية
- cho zsyn - the light كلمات أغنية
- wandra x woro widowati - tau tatu كلمات أغنية
- tisci - ocean كلمات أغنية
- poison ruïn - doppelgänger كلمات أغنية
- emmit fenn - even when i don't كلمات أغنية
- tav. mauzer - бт (bt) كلمات أغنية
- killa & legend'son - munkoyo كلمات أغنية
- roger karlsson - i väntan كلمات أغنية