kalimah.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

sudhanwa vaid - kaash tu wahi ho lyrics

Loading...

[verse]
कर दूं जान निसार, कर दे दिल पे वार
दिन ढले हजार बुझे ना मन की प्यास
में क्या शहरयार? पर थमा ना हाथ
एक अनसुनी आवाज़ छेड़े कोई साज
तू वही तलाश जो कबसे मन में यार
कुछ तो खास है तेरी राह मैं
कुछ तो खास है तेरी राह मैं
जितनी तू दूर उतनी ही तू पास
जितनी तू दूर उतनी ही तू पास
छूते ही तेरे ये धड़कन बढ़ जाए
बिन जिए ही सारे लम्हे दिख जाए

[outro]
काश तू वही हो

كلمات أغنية عشوائية

كلمات الأغنية الشائعة حالياً

Loading...