kalimah.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

sudhanwa vaid - bole kuch nhi كلمات الأغنية

Loading...

[verse 1]
फिकर की ज़माने की
इसीलिए करूं मुन्तजिर
चला ना इश्क में
फिर भी हूं मुसाफिर
डरता था कहने को
अब पूछो मत, मुझे पता नहीं
ऐसा ही में क्यूं हूं
अब पूछो मत, मुझे पता नहीं

[chorus]
देखे तू, हा देखूं मैं, हा देखें सब
पर बोले कुछ नहीं
जानें तू, हा जानूं में, हा जानें सब
पर बोले कुछ नहीं
सोचे तू, हा सोचूं में, हा सोचे सब
पर बोले कुछ नहीं
माने तू, हा मानू में, हा माने सब
पर दिखाते कुछ नहीं
काश तू, काश मैं, काश सब
हो सकते सही
होता ये, या होता वो, या होता क्या
पर हुआ कुछ नहीं

[verse 2]
दिखावे की दुनिया में
अल्फाजों का मोल कुछ नहीं
खूबसरत से चहरों में
इनायत का तोल कुछ नहीं
दिल के पानी में
नज़ाकत का घोल ही नहीं
चाहत को बोलूं क्यों
जब चाहत से मेल ही नही
देखे तू, हा देखूं मैं, हा देखे सब
पर बोले कुछ नहीं

كلمات أغنية عشوائية

كلمات الأغاني الشهيرة

Loading...