kalimah.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

sonu nigam - tu har pal aane lagi hai كلمات أغنية

Loading...

[chorus]
तू हरपल आने लगी है नज़र
दीवानापन इस कदर
मैं अक्सर डरता हूँ ये सोचकर
दीवानापन इस कदर
ये कैसा तेरा प्यार है ये कैसा तेरा प्यार है
ये कैसा तेरा प्यार है ये कैसा तेरा प्यार है
ये कैसा तेरा प्यार है ये कैसा तेरा प्यार है
तू हरपल आने लगी है नज़र
दीवानापन इस कदर
मैं अक्सर डरता हूँ ये सोचकर
दीवानापन इस कदर

[instrumental]

[verse 1]
नादान शायद हुआ है ये दिल माने न क्यूं बात मेरी
जो चाहता है वो कर जाता है जब याद आती है तेरी
यूं तो कभी पहले न थी हालत मेरी हमसफ़र

[chorus]
तू हरपल आने लगी है नज़र
दीवानापन इस कदर
मैं अक्सर डरता हूँ ये सोचकर
दीवानापन इस कदर
ये कैसा तेरा प्यार है ये कैसा तेरा प्यार है
ये कैसा तेरा प्यार है ये कैसा तेरा प्यार है
ये कैसा तेरा प्यार है ये कैसा तेरा प्यार है
तू हरपल आने लगी है नज़र
दीवानापन इस कदर
[instrumental]

[verse 2]
हर साँस में घुलती खुश्बू है तू होता है महसूस मुझको
उस पल मेरी जां निकलने लगे जिस पल मैं देखूं न तुझको
ख्वाबों में तू
यादों में तू
आँखों में तू तू ही तू

[chorus]
तू हरपल आने लगी है नज़र
दीवानापन इस कदर
मैं अक्सर डरता हूँ ये सोचकर
दीवानापन इस कदर
ये कैसा तेरा प्यार है ये कैसा तेरा प्यार है
ये कैसा तेरा प्यार है ये कैसा तेरा प्यार है
ये कैसा तेरा प्यार है ये कैसा तेरा प्यार है
तू हरपल आने लगी है नज़र
दीवानापन इस कदर
मैं अक्सर डरता हूँ ये सोचकर
दीवानापन इस कदर

كلمات أغنية عشوائية

كلمات الأغنية الشائعة حالياً

Loading...