
sonu nigam - tera milna pal do pal ka كلمات أغنية
चाहा है तुझको चाहत से ज़्यादा
समझा है तुझको मोहब्बत से ज़्यादा
ये मैं जानता हूँ या दिल जानता है
तेरा मिलना पल दो पल का, मेरी धड़कनें चुराए
डर है मुझे, प्यार तेरा मेरी जान ले ना जाए
तू बता, किस तरह जिया जाए? हाय_हाय
तेरा मिलना पल दो पल का, मेरी धड़कनें चुराए
डर है मुझे, प्यार तेरा मेरी जान ले ना जाए
तू बता, किस तरह जिया जाए? हाय_हाय
आ, मेरी जान, मेरा सब कुछ तू अपना कर ले
बस मेरी चाहत से रिश्ता कर ले
तेरे लिए मैं कुछ भी हो सकता हूँ
मगर मेरे लिए तू वो है जिस के लिए मैं साँस लेता हूँ
पूछो ना क्या होता मुझे
पास जो तू ना हो तो रुके मेरी साँसों की लहर
सोच ज़रा ये तू भी
प्यार ने तेरे मुझे दिया है जो वादों का ज़हर
किस तरह ज़हर ये पिया जाए? हाय_हाय
तेरा मिलना पल दो पल का, मेरी धड़कनें चुराए
डर है मुझे, प्यार तेरा मेरी जान ले ना जाए
चुपके_चुपके दिल में तूने आग लगा दी ये क्या?
मैं तो तेरी यादों में जला
हो, लाख सँभाला, फिर भी दिल ये दीवाना मेरा
तेरे ही इशारों पे चला
इम्तिहाँ और क्या दिया जाए? हाय_हाय
तेरा मिलना पल दो पल का, मेरी धड़कनें चुराए
डर है मुझे, प्यार तेरा मेरी जान ले ना जाए
तू बता, किस तरह जिया जाए? हाय_हाय
كلمات أغنية عشوائية
- dresden dolls - delilah كلمات أغنية
- dresden dolls - the jeep song كلمات أغنية
- dresden dolls - ultima esperanza كلمات أغنية
- drew seeley - last love song (live) كلمات أغنية
- drew seeley - dance with me كلمات أغنية
- drew seeley - i'm ready كلمات أغنية
- drew seeley - get there كلمات أغنية
- drew seeley - hello & goodbye كلمات أغنية
- drifter - so much blood كلمات أغنية
- drifter - we can't be beaten كلمات أغنية