kalimah.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

sonu nigam - rabba rabba كلمات أغنية

Loading...

[chorus]
तकना अरे गोरी तेरा, गोरी तेरा तकना
अरे गोरी तेरा, गोरी तेरा तकना
अरे गोरी तेरा, गोरी तेरा तकना
रब्बा रब्बा प्यार_व्यार से
मैं तो था अंजाना रे
तूने प्यार से देखा, ऐसे मैं हुआ दीवाना रे
तकना अरे गोरी तेरा, गोरी तेरा तकना
अरे गोरी तेरा, गोरी तेरा तकना
अरे गोरी तेरा, गोरी तेरा तकना
ओ रब्बा रब्बा प्यार_व्यार से
मैं तो था अंजाना रे
तूने प्यार से देखा, ऐसे मैं हुआ दीवाना रे

[verse 1]
रास्ते मोहब्बत के ये
मैंने तो देखे न थे
तुमने बताया तो मैं चलने लगा
आधे_अधूरे हम थे
दामन में कितने ग़म थे
तुम जो मिले तो सब बदलने लगा
अरे दिल में है बस तू ही तू
अब दिल से दूर न जाना रे
तूने प्यार से देखा, ऐसे मैं हुआ दीवाना रे

[chorus]
तकना अरे गोरी तेरा, गोरी तेरा तकना
अरे गोरी तेरा, गोरी तेरा तकना
अरे गोरी तेरा, गोरी तेरा तकना
[verse 2]
आया न कोई मिलने ख्वाबों में इससे पहले
नींदें उड़ा ही गया आना तेरा
हालत है अब ये मेरी, सपनों में सूरत तेरी
तुमसे ही सीखा मैंने जीना है क्या
प्यार, मोहब्बत, क़समें, वादे
क्या है ये बतलाना रे
अरे तूने प्यार से देखा, ऐसे मैं हुआ दीवाना रे

[chorus]
तकना अरे गोरी तेरा, गोरी तेरा तकना
अरे गोरी तेरा, गोरी तेरा तकना
अरे गोरी तेरा, गोरी तेरा तकना
ओ रब्बा रब्बा प्यार_व्यार से
मैं तो था अंजाना रे
तूने प्यार से देखा, ऐसे मैं हुआ दीवाना रे

[outro]
तकना अरे गोरी तेरा, गोरी तेरा तकना
अरे गोरी तेरा, गोरी तेरा तकना
अरे गोरी तेरा, गोरी तेरा तकना
अरे गोरी तेरा, गोरी तेरा तकना
अरे गोरी तेरा, गोरी तेरा तकना
अरे गोरी तेरा, गोरी तेरा तकना
अरे गोरी तेरा, गोरी तेरा तकना

كلمات أغنية عشوائية

كلمات الأغنية الشائعة حالياً

Loading...