
sonu nigam - mohabbat kabhi maine (from "yaad") كلمات أغنية
ओ, जान_ए_जाँ
ये सच है कि मैं अपनी मोहब्बत का इज़हार कभी खुलकर ना कर सका
मगर मेरी आँखें हमेशा मेरे दिल की हालत बताती रही
और तू है कि मुझसे बेख़बर आज भी है
मेरे दिल की हर धड़कन सिर्फ तेरा नाम लेती है, सिर्फ तेरा नाम
मोहब्बत कभी मैंने की तो नहीं थी
किसी की निगाहों से पी तो नहीं थी
मगर ये अचानक हुआ क्या! हो_हो_ओ
मोहब्बत कभी मैंने की तो नहीं थी
किसी की निगाहों से पी तो नहीं थी
मगर ये अचानक हुआ क्या! हो_हो_ओ
तू साँसों में समाए, तू धड़कन को चुराए
कहीं दीवाना हो जाऊँ ना तेरा
तू साँसों में समाए, तू धड़कन को चुराए
कहीं दीवाना हो जाऊँ ना तेरा
पहली नज़र का पहला नशा
दिल में उतरता जाए सनम
शर्मा के मुझसे मिलना तेरा
जादू सा करता जाए सनम
ये बेक़रारी, ऐसी ख़ुमारी
पहले कभी तो मुझपे ना थी
कभी दिल पे यूँ बेख़ुदी तो नहीं थी
किसी से मुझे आशिक़ी तो नहीं थी
मगर ये अचानक हुआ क्या! हो_हो_ओ
कितने ही चेहरे देखे मगर
मैंने चुना है बस इक तुझे
हर पल हो मेरी बाहों में तू
मिल जाए ऐसी क़िस्मत मुझे
दिल ये पुकारा तेरा नज़ारा
करता हूँ जाऊँ, ओ, जान_ए_जाँ
मुझे पहले इतनी ख़ुशी तो नहीं थी
यूँ महकी हुई ज़िंदगी तो नहीं थी
मगर ये अचानक हुआ क्या! हो_हो_ओ
तू साँसों में समाए, तू धड़कन को चुराए
कहीं दीवाना हो जाऊँ ना तेरा
तू साँसों में समाए, तू धड़कन को चुराए
कहीं दीवाना हो जाऊँ ना तेरा
मोहब्बत कभी मैंने की तो नहीं थी
किसी की निगाहों से पी तो नहीं थी
मगर ये अचानक हुआ क्या! हो_हो_ओ
كلمات أغنية عشوائية
- don zalany - czysta كلمات أغنية
- rocío dúrcal - un mundo raro كلمات أغنية
- charlie brown jr. - papo reto (prazer é sexo o resto é negócio) كلمات أغنية
- the cool quest - coastline كلمات أغنية
- icecream hands - nipple كلمات أغنية
- rnie - units كلمات أغنية
- филипп киркоров (philipp kirkorov) - diva (radio remix) كلمات أغنية
- gilberto santa rosa - no te vayas (salsa version) كلمات أغنية
- r-dyzzle - r.i.p. كلمات أغنية
- undead slayer - low كلمات أغنية