kalimah.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

sonu nigam - main pyar hoon tera jaane na tu كلمات الأغنية

Loading...

मैं प्यार हूँ तेरा जाने ना तू
जाने ना तू, हाँ, माने ना तू
मैं प्यार हूँ तेरा जाने ना तू
जाने ना तू, हाँ, माने ना तू

तेरा ही आशिक़ हूँ मैं, मुझको तू पहचान ले
यूँ तो मैं मर जाऊँगा, कहना मेरा मान ले
कहना मेरा मान ले

मैं प्यार हूँ तेरा जाने ना तू
जाने ना तू, हाँ, माने ना तू

आया हूँ मैं पास तेरे, ऐ सनम
दिल में छुपा के लाया तेरे ग़म
क्या करूँ तू बता, मेरी है क्या खता?

क्यूँ प्यार में मुझे तड़पाए तू?
तड़पाए तू, क्यूँ तरसाए तू?
क्यूँ प्यार में मुझे तड़पाए तू?
तड़पाए तू, क्यूँ तरसाए तू?

मैंने तेरे नाम लिख दी ज़िन्दगी
कितनी भी कर ले मुझ से बेरुखी
ले मेरा इम्तिहाँ और भी आज़मा

हर साँस में तेरी बस जाऊँगा
एक दिन तुझे, हाँ, मैं पाऊँगा
मैं प्यार हूँ तेरा जाने ना तू
जाने ना तू, हाँ, माने ना तू
तेरा ही आशिक़ हूँ मैं, मुझको तू पहचान ले
यूँ तो मैं मर जाऊँगा, कहना मेरा मान ले
कहना मेरा मान ले

मैं प्यार हूँ तेरा जाने ना तू
जाने ना तू, हाँ, माने ना तू
मैं प्यार हूँ तेरा जाने ना तू
जाने ना तू, माने ना तू

كلمات أغنية عشوائية

كلمات الأغاني الشهيرة

Loading...