kalimah.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

sonu nigam - kuchh hua كلمات أغنية

Loading...

[chorus]
कुछ हुआ, और कुछ हुआ भी नहीं
बेख़ुदी बन के दिल पे छाई है
मेरी नस नस में वो समाई है
मैंने उसको कभी छुआ भी नहीं
कुछ हुआ, और कुछ हुआ भी नहीं

[verse 1]
तुझे सामने बैठा के देखा करूं
यही बात रात_दिन मैं सोचा करूं
बहुत चाहता हूँ तुझको, ऐ ज़िंदगी
कि तू बन गई है मेरी दीवानगी
तू है मेरी, बस मेरी, ये मुझको है यक़ीन
कुछ हुआ, और कुछ हुआ भी नहीं

[verse 2]
तेरे बिन तो एक पल भी जिया जाए ना
कि अब इंतज़ार मुझसे किया जाए ना
तमाशे अजब_अजब से करता है दिल
ये सच है सनम कि तुझ पे मरता है दिल
नहीं जीना अब तुझ बिन, ऐ मेरे हमनशीन
कुछ हुआ, और कुछ हुआ भी नहीं

[chorus]
बेख़ुदी बन के दिल पे छाई है
मेरी नस नस में वो समाई है
मैंने उसको कभी छुआ भी नहीं
कुछ हुआ, और कुछ हुआ भी नहीं
कुछ हुआ, और कुछ हुआ भी नहीं

كلمات أغنية عشوائية

كلمات الأغنية الشائعة حالياً

Loading...