kalimah.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

sonu nigam - kal ho naa ho - lofi flip كلمات الأغنية

Loading...

हर घड़ी बदल रही है रूप ज़िंदगी
छाँव है कभी, कभी है धूप ज़िंदगी
हर पल यहाँ जी_भर जियो
जो है समाँ, कल हो न हो

हर घड़ी बदल रही है रूप ज़िंदगी
छाँव है कभी, कभी है धूप ज़िंदगी
हर पल यहाँ जी_भर जियो
जो है समाँ, कल हो न हो

चाहे जो तुम्हें पूरे दिल से
मिलता है वो मुश्किल से
ऐसा जो कोई कहीं है
बस वो ही सबसे हसीं है

उस हाथ को तुम थाम लो
वो मेहरबाँ कल हो न हो
हर पल यहाँ जी_भर जियो
जो है समाँ, कल हो न हो

हो, पलकों के लेके साए
पास कोई जो आए
लाख सँभालो पागल दिल को
दिल धड़के ही जाए

पर सोच लो, इस पल है जो
वो दास्ताँ कल हो न हो
हर घड़ी बदल रही है रूप ज़िंदगी
छाँव है कभी, कभी है धूप ज़िंदगी
हर पल यहाँ जी_भर जियो
जो है समाँ, कल हो न हो

हर पल यहाँ जी_भर जियो
जो है समाँ, कल हो न हो

كلمات أغنية عشوائية

كلمات الأغاني الشهيرة

Loading...