
sonu nigam - jaane nahin denge tujhe (from "3 idiots") كلمات أغنية
जाने नहीं देंगे तुझे, जाने तुझे देंगे नहीं
जाने नहीं देंगे तुझे, जाने तुझे देंगे नहीं
चाहे तुझको रब बुला ले, हम ना रब से डरने वाले
राहों में डट के खड़े हैं हम
यारों से नज़रें चुरा ले, चाहे जितना दम लगा ले
जाने ना तुझ को ऐसे देंगे हम
जाने नहीं देंगे तुझे
जाने तुझे देंगे नहीं
दो क़दम का ये सफ़र है, उम्र छोटी सी डगर है
एक क़दम में लड़खड़ाया क्यूँ?
सुन ले यारों की ये बातें, बीतेंगी सब ग़म की रातें
यारों से रूठा है साले क्यूँ?
जाने नहीं देंगे तुझे, जाने तुझे देंगे नहीं
जाने नहीं देंगे तुझे, जाने तुझे देंगे नहीं
माँ ने ख़त में क्या लिखा था, जिए तू जुग_जुग ये कहा था
चार पल भी जी ना पाया तू
यारों से नज़रें मिला ले, एक बार तो मुस्कुरा दे
उठ जा साले, यूँ सताता है क्यूँ?
जाने नहीं देंगे तुझे, जाने तुझे देंगे नहीं
जाने नहीं देंगे तुझे, जाने तुझे देंगे नहीं
जाने नहीं देंगे तुझे, जाने तुझे देंगे नहीं
كلمات أغنية عشوائية
- müslüm gürses - alışacağım كلمات أغنية
- ikui - fala e se dói! كلمات أغنية
- hayner - black hole (final boss) كلمات أغنية
- foreground eclipse - oath of allegiance كلمات أغنية
- bobby brown - don't be cruel (louil silas, jr. extended version) كلمات أغنية
- ya (uk) - a lot كلمات أغنية
- luhrodneey - wild chapters كلمات أغنية
- triceratops - big bag blues كلمات أغنية
- yng martyr - idk كلمات أغنية
- phabies - moving away كلمات أغنية