
sonu nigam - jaane nahin denge tujhe (from "3 idiots") lyrics
जाने नहीं देंगे तुझे, जाने तुझे देंगे नहीं
जाने नहीं देंगे तुझे, जाने तुझे देंगे नहीं
चाहे तुझको रब बुला ले, हम ना रब से डरने वाले
राहों में डट के खड़े हैं हम
यारों से नज़रें चुरा ले, चाहे जितना दम लगा ले
जाने ना तुझ को ऐसे देंगे हम
जाने नहीं देंगे तुझे
जाने तुझे देंगे नहीं
दो क़दम का ये सफ़र है, उम्र छोटी सी डगर है
एक क़दम में लड़खड़ाया क्यूँ?
सुन ले यारों की ये बातें, बीतेंगी सब ग़म की रातें
यारों से रूठा है साले क्यूँ?
जाने नहीं देंगे तुझे, जाने तुझे देंगे नहीं
जाने नहीं देंगे तुझे, जाने तुझे देंगे नहीं
माँ ने ख़त में क्या लिखा था, जिए तू जुग_जुग ये कहा था
चार पल भी जी ना पाया तू
यारों से नज़रें मिला ले, एक बार तो मुस्कुरा दे
उठ जा साले, यूँ सताता है क्यूँ?
जाने नहीं देंगे तुझे, जाने तुझे देंगे नहीं
जाने नहीं देंगे तुझे, जाने तुझे देंगे नहीं
जाने नहीं देंगे तुझे, जाने तुझे देंगे नहीं
Random Lyrics
- mason paris - vlone freestyle lyrics
- erick rg. - show me lyrics
- ness lake - squirm lyrics
- namethekid - cookin' the kitchen lyrics
- babebee - blame lyrics
- 笠井紀美子 (kimiko kasai) - head in the clouds lyrics
- david official - zlato moje lyrics
- shotgun marmalade - blackeyeblue lyrics
- ted nugent - never stop believing (blues) lyrics
- dancing plague - caring for lyrics