kalimah.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

sonu nigam - hum na jaane كلمات أغنية

Loading...

[chorus]
हम ना जाने प्यार हमको हो गया कैसे
दिल्लगी में इस क़दर दिल खो गया कैसे?
कि अब रात_दिन तड़पते हैं हम
तुम्हें याद करके, ओ जानम

[verse 1]
जब_जब तुम्हें देखें सनम
हो जाए दिल बेताब सा
इन आँखों में चुपके से तुम
रख देती हो एक ख़्वाब सा
यादें तुम्हारी हर घड़ी दिल को जलाती हैं
तन्हाइयाँ अक्सर हमें तड़पा के जाती हैं
तुमसे होकर जुदा अब जिए कैसे हम?

[chorus]
हम ना जाने प्यार हमको हो गया कैसे
दिल्लगी में इस क़दर दिल खो गया कैसे?
कि अब रात_दिन तड़पते हैं हम
तुम्हें याद करके, ओ जानम

[verse 3]
इस प्यार में हम आजकल
डूबे रहे शाम_ओ_सहर
दिल की लगी क्या कर गई?
हमको नहीं कुछ भी ख़बर
ना होश है अपना हमें, ना दिल पे है क़ाबू
ना जाने हम पे कर दिया है तुमने क्या जादू
दिल ये पागल हुआ आज अपनी क़सम
[chorus]
हम ना जाने प्यार हमको हो गया कैसे
दिल्लगी में इस क़दर दिल खो गया कैसे?
कि अब रात_दिन तड़पते हैं हम
तुम्हें याद करके, ओ जानम

كلمات أغنية عشوائية

كلمات الأغنية الشائعة حالياً

Loading...