kalimah.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

sonu nigam - hari mere ghar ko كلمات أغنية

Loading...

[intro]
hmmmmmmm, ooooo

[chorus]
हरी मेरे घर को ये वर दो
माँ_पिता की सेवा हो
भाई_बहन में होऊँ
भाई_बहन में निष्छल प्यार हो
अतिथि नित्यों का सदा सत्कार हो
मन में सभी के लिये प्रेम भाव हो
मेरी हर धड़कन बन जाए पूजन
घर ही मेरे लिये तीर्थ हो
हरी मेरे घर को ये वर दो
माँ_पिता की सेवा हो

[verse 1]
माँ_पिता अनमोल अनुपम हैं
संस्कारों के ये उद्गम हैं
यही तो साक्षात देव_रूप हैं
यही तो साक्षात देव_रूप हैं
मेरी हर धड़कन बन जाए पूजन
घर ही मेरे लिये तीर्थ हो

[refrain]
हरी मेरे घर को ये वर दो
माँ_पिता की सेवा हो
[verse 2]
सब अपने हों, कोई न गैर हो
मन में किसी के लिये द्वेष न बैर हो
ये सारा जग जैसा अपना घर हो
ये सारा जग जैसा अपना घर हो
मेरी हर धड़कन बन जाए पूजन
घर ही मेरे लिये तीर्थ हो

[refrain]
हरी मेरे घर को ये वर दो
माँ_पिता की सेवा हो

[verse 3]
यूँ जीवन को सफल बनाऊँ मैं
हर दिन एक नया पुण्य कमाऊँ मैं
कर्मों से मोक्ष_द्वार पाऊँ मैं
कर्मों से मोक्ष_द्वार पाऊँ मैं
मेरी हर धड़कन बन जाए पूजन
घर ही मेरे लिये तीर्थ हो

[chorus]
हरी मेरे घर को ये वर दो
माँ_पिता की सेवा हो
भाई_बहन में होऊँ
भाई_बहन में निष्छल प्यार हो
अतिथि नित्यों का सदा सत्कार हो
मन में सभी के लिये प्रेम भाव हो
मेरी हर धड़कन बन जाए पूजन
घर ही मेरे लिये तीर्थ हो
[refrain]
हरी मेरे घर को ये वर दो
माँ_पिता की सेवा हो

كلمات أغنية عشوائية

كلمات الأغنية الشائعة حالياً

Loading...