
sonu nigam - dildara كلمات أغنية
ओए, दिलदारा, ओए
ओए, दिलदारा
मैं बंजारा, ओए, मैं बंजारा
ओए, दिलदारा, ओए
ओए, दिलदारा
मैं बंजारा, ओए, मैं बंजारा
हो, तेरे वास्ते मैं सारा जग छोड़ के दिखाऊँ
क़िस्मत की कलाईयाँ मरोड़ के दिखाऊँ
हो, तेरे वास्ते मैं सारा जग छोड़ के दिखाऊँ
क़िस्मत की कलाईयाँ मरोड़ के दिखाऊँ
ਯਾਰਾ ਸੋਹਣੀਆਂ, ਦਿਲਦਾਰਾ ਸੋਹਣੀਆਂ
हो, तेरी छोटी_छोटी बातों पे मैं गौर किए जाऊँ
सारी फ़रियादों पे मैं मर_मिटा जाऊँ
ਯਾਰਾ ਸੋਹਣੀਆਂ, ਦਿਲਦਾਰਾ ਸੋਹਣੀਆਂ
ओ, रब्बा, तेरी_मेरी बातें सारी बोल दिया जाए
ओ, रब्बा, दिल में है राज़ तो वो खोल दिया जाए
यारा, इश्क़_ए_शैदाई का मोल दिया जाए
सारे जहाँ के गुनाहों को भी तोल दिया जाए
तेरी ज़िंदगी में ख़ुशियाँ तमाम दिया जाए
मेरी जिंद, मेरी जान तेरे नाम किया जाए
ओए, दिलदारा, ओए
ओए, दिलदारा, ओए
ओए, दिलदारा
मैं बंजारा, ओए, मैं बंजारा
मुझे है क़ुबूल, रब्बा, जो भी तू सज़ा दे
सब कुछ ले_ले, रब्बा, यार से मिला दे
मुझे है क़ुबूल, रब्बा, जो भी तू सज़ा दे
सब कुछ ले_ले, रब्बा, यार से मिला दे
हो, तू जो कह दे तो नाते सारे तोड़ के दिखाऊँ
पत्थर से भी अश्क निचोड़ के दिखाऊँ
ओ, तू जो कह दे तो नाते सारे तोड़ के दिखाऊँ
पत्थर से भी अश्क निचोड़ के दिखाऊँ
ਯਾਰਾ ਸੋਹਣੀਆਂ, ਦਿਲਦਾਰਾ ਸੋਹਣੀਆਂ
तेरे ज़रा से इशारे पे मैं जान वार जाऊँ
बस दर्द_ए_जुदाई अब सह नहीं पाऊँ
ਯਾਰਾ ਸੋਹਣੀਆਂ, ਦਿਲਦਾਰਾ ਸੋਹਣੀਆਂ
ओ, रब्बा, तक_तक अँखियों में धुँध सी छाए
ओ, रस्ते ख़तम हो जाएँ, मेरा यार नहीं आए
कोई लख कोशिशों से अपने यार को मनाए
रब्बा, फिर तू जो रूठे तो वो कैसे मनाए?
वो मर के दिखाए या वो मार के दिखाए
रब्बा, जीत के दिखाए या वो हार के दिखाए
ओए, दिलदारा, ओए
ओए, दिलदारा, ओए
ओए, दिलदारा
मैं बंजारा, ओए, मैं बंजारा
كلمات أغنية عشوائية
- vilarezz - bs on me كلمات أغنية
- yukon blonde - big black cloud كلمات أغنية
- maria joseph - father's help كلمات أغنية
- britney spears - diary of... كلمات أغنية
- volbeat - die to live (live) كلمات أغنية
- paztuh mike - keep on ft. shadale johnson كلمات أغنية
- shab (rap) - giddy up كلمات أغنية
- remixboiey - she gets away with everything كلمات أغنية
- fuck_cur$e - riding with death ft. rosecult (prod. gin$eng) كلمات أغنية
- pablo - 04 : 20 كلمات أغنية