kalimah.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

sonu nigam - dil ne yeh kaha hain dil se كلمات الأغنية

Loading...

दिल ने ये कहा है दिल से
मोहब्बत हो गई है तुम से
दिल ने ये कहा है दिल से
मोहब्बत हो गई है तुम से

मेरी जान, मेरे दिलबर, मेरा एतबार कर लो
जितना बेक़रार हूँ मैं, खुद को बेक़रार कर लो
मेरी धड़कनों को समझो, तुम भी मुझ से प्यार कर लो

दिल ने ये कहा है दिल से
मोहब्बत हो गई है तुम से

मेरी जान, मेरे दिलबर, मेरा एतबार कर लो
जितना बेक़रार हूँ मैं, खुद को बेक़रार कर लो
मेरी धड़कनों को समझो, तुम भी मुझ से प्यार कर लो

मेरे होठों पे, तेरे होठों की प्यास ऐसी जगी
मन में मेरे भी, तन में तेरे भी आग जलने लगी
हो, मेरे होठों पे, तेरे होठों की प्यास ऐसी जगी
मन में मेरे भी, तन में तेरे भी आग जलने लगी

हो, सर्द मौसम है, गर्म आलम है, दिल में तूफ़ान है
बेकरारी है, क्या खुमारी है, कितने अरमान हैं

मेरी जान कह रही है, मुझपे जाँ निसार कर लो
जितना बेकरार हूँ मैं, ख़ुद को बेकरार कर लो
मेरी धड़कनों को समझो, तुम भी मुझ से प्यार कर लो
दिल ने ये कहा है दिल से
मोहब्बत हो गई है तुम से

हो, रात आधी है, बात आधी है, बहके_बहके क़दम
एक_दूजे को ले के बाहों में, आ, लिपट जाएँ हम
हो, रात आधी है, बात आधी है, बहके_बहके क़दम
एक_दूजे को ले के बाहों में, आ, लिपट जाएँ हम

हो, कैसी मस्ती है? कितनी मदहोशी, होश खोने लगा, हो
तूने देखा जो ऐसी नज़रों से, कुछ तो होने लगा

अब तो यही तमन्ना, चाहत बेशुमार कर लो
जितना बेकरार है दिल, ख़ुद को बेकरार कर लो
मेरी धड़कनों को समझो, तुम भी मुझ से प्यार कर लो

तुम भी मुझ से प्यार कर लो
तुम भी मुझ से प्यार कर लो
तुम भी मुझ से प्यार कर लो
तुम भी मुझ से प्यार कर लो

كلمات أغنية عشوائية

كلمات الأغاني الشهيرة

Loading...