sonu nigam - baaki hai (from "5 weddings") كلمات الأغنية
सोने से पहले देख के सोना
नींद में पूछूं की तुम हो ना
सुबह सुबह जब आँखें मैं खोलूं
आके सिरहाने तुम बैठो ना
मेरे लिए तेरा इतना
करना ही काफी है
मुझको तुमसे इश्क़ हो गया
तुमको होना बाकी है
मुझको तुमसे इश्क़ हो गया
तुमको होना बाकी है
मुझको तुमसे इश्क़ हो गया
तुमको होना बाकी है
आँख में तेरी घर हो मेरा
गोद में तेरी सर हो मेरा
पूछते हो जब कैसा हूँ मैं
हाल तभी बेहतर हो मेरा
मेरी रजा तू जान गया
अब तू भी क्या राज़ी है
मुझको तुमसे इश्क़ हो गया
तुमको होना बाकी है
मुझको तुमसे इश्क़ हो गया
तुमको होना बाकी है
मुझको तुमसे इश्क़ हो गया
तुमको होना बाकी है
आ. आ.
काँधे पे तेरे सर रखते ही
मुझे बहोत आराम मिले
मेरी दिन और दोपहर को
तुझसे ही तो शाम मिले
तेरे बिना तो मेरी
हर एक सांस आधी है
मुझको तुमसे इश्क़ हो गया
तुमको होना बाकी है
मुझको तुमसे इश्क़ हो गया
तुमको होना बाकी है
मुझको तुमसे इश्क़ हो गया
तुमको होना बाकी है
كلمات أغنية عشوائية
- lee aaron - danger zone كلمات الأغنية
- lee aaron - deceiver كلمات الأغنية
- lee aaron - dangerous كلمات الأغنية
- lee aaron - don't rain on my parade كلمات الأغنية
- lee aaron - dream with me كلمات الأغنية
- lee aaron - dying star كلمات الأغنية
- lee aaron - empty heart كلمات الأغنية
- lee aaron - emotional rain كلمات الأغنية
- lee aaron - evil game كلمات الأغنية
- lee aaron - eye for an eye كلمات الأغنية