sonu nigam - ab mujhe raat din (from "deewana") كلمات الأغنية
अब मुझे रात_दिन तुम्हारा ही ख़याल है
अब मुझे रात_दिन तुम्हारा ही ख़याल है
क्या कहूँ, प्यार में दीवानों जैसा हाल है
दीवानों जैसा हाल है, तुम्हारा ही ख़याल है
अब मुझे रात_दिन तुम्हारा ही ख़याल है
क्या कहूँ, प्यार में दीवानों जैसा हाल है
तुम को देखे बिना चैन मिलता नहीं
दिल पे अब तो कोई ज़ोर चलता नहीं
जादू है कैसा दिल की लगी में?
डूब गया हूँ इस बेख़ुदी में
अब मुझे रात_दिन तुम्हारा ही ख़याल है
क्या कहूँ, प्यार में दीवानों जैसा हाल है
हर पल ढूँढे नज़र तुम को ही, जान_ए_मन
हद से बढ़ने लगा मेरा दीवानापन
दिल में बसा लूँ, अपना बना लूँ
या फिर नज़र में तुम को छुपा लूँ
अब मुझे रात_दिन (अब मुझे रात_दिन)
तुम्हारा ही ख़याल है (तुम्हारा ही ख़याल है)
क्या कहूँ, प्यार में (क्या कहूँ, प्यार में)
दीवानों जैसा हाल है (दीवानों जैसा हाल है)
दीवानों जैसा हाल है, तुम्हारा ही ख़याल है
كلمات أغنية عشوائية
- adamswedding - kind words كلمات الأغنية
- celldweller - frozen (encased remix by shadow) كلمات الأغنية
- mystikal - let's go do it كلمات الأغنية
- kurby - bikini bottom syndrome كلمات الأغنية
- kurdo - ich bin ghetto كلمات الأغنية
- faudel - alger usa كلمات الأغنية
- baculum - anastase كلمات الأغنية
- bức tường - mắt đen كلمات الأغنية
- sketch (hip-hop) - lucid كلمات الأغنية
- dire straits - love over gold - live at hammersmith odeon كلمات الأغنية