kalimah.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

sonu nigam - aa pukare كلمات أغنية

Loading...

[chorus]
देखा है जिस दिन से मेरी जान तुझे
देखा है जिस दिन से मेरी जान तुझे
उस दिन से नहीं कुछ होश मुझे
आ पुकारे तुझे ये दिल मेरा
आ कि जीना हुआ मुश्किल मेरा
देखा है जिस दिन से मेरी जान तुझे

[verse 1]
फिरता हूँ मैं यहाँ_वहाँ
यादें तेरी लिए हुए
पागल है दिल, माने नहीं
बैठा है ज़िद किए हुए
हाल अब सुनाऊँ मैं
तुझे कहाँ से लाऊँ मैं, मिलता नहीं तेरा पता

[chorus]
आ पुकारे तुझे ये दिल मेरा
आ कि जीना हुआ मुश्किल मेरा
देखा है जिस दिन से मेरी जान तुझे

[verse 2]
सपने में कल आई थी
तुझको गले लगा लिया
देखा तुझे जी भर सनम
साँसों में फिर बसा लिया
आँख जब खुली मेरी, सिर्फ़ याद थी तेरी
उसके सिवा कुछ भी न था
[chorus]
आ पुकारे तुझे ये दिल मेरा
आ कि जीना हुआ मुश्किल मेरा
देखा है जिस दिन से मेरी जान तुझे
देखा है जिस दिन से मेरी जान तुझे
उस दिन से नहीं कुछ होश मुझे
आ पुकारे तुझे ये दिल मेरा
आ कि जीना हुआ मुश्किल मेरा
देखा है जिस दिन से मेरी जान तुझे

كلمات أغنية عشوائية

كلمات الأغنية الشائعة حالياً

Loading...