kalimah.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

sonu nigam - aa bhi jaa tu kahin se (from "aa bhi jaa tu kahin se") lyrics

Loading...

[intro]
छुप गईं शामें किस गली जाने
छुप गईं शामें किस गली जाने
हो गए तुम जुदा यूँ धीरे_धीरे
गिर गईं हाथ से जैसे लकीरें

[verse 1]
हवाएँ रोज़ आते_जाते सुनाएँ मुझे तेरी बातें
ये मेरे रात_दिन कुछ ख़ास होते
शर्त ये है अगर तुम पास होते

[chorus]
आ भी जा तू कहीं से, आ भी जा
आ भी जा तू कहीं से, आ भी जा

[verse 2]
आज भी तेरे नाम पर जुगनू सी जलें आँखें मेरी
ओ, आज भी तेरी साँसों से है लिपटी हुई साँसें मेरी
हो, देख ले कुछ भी तो नहीं बदला तेरे_मेरे दरमियाँ

[chorus]
आ भी जा तू कहीं से, आ भी जा
आ भी जा तू कहीं से, आ भी जा

[verse 3]
जोड़ के, मैंने जोड़ के रखी हैं सभी यादें तेरी
ओ, तू गई, जब से तू गई, सोई ही नहीं रातें मेरी
हो, जल गई, देखो जल गई तारे गिन के मेरी उँगलियाँ
[chorus]
आ भी जा तू कहीं से, आ भी जा
आ भी जा तू कहीं से, आ भी जा
आ भी जा तू कहीं से, आ भी जा
आ भी जा तू कहीं से, आ भी जा

كلمات أغنية عشوائية

كلمات الأغنية الشائعة حالياً

Loading...