kalimah.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

sonu nigam & sapna mukherjee - madhbhari كلمات أغنية

Loading...

[chorus]
मधभरी रात थी, प्यार के सिलसिले
शबनमी राहों में हमसफ़र वो मिले
दो क़दम हम चले, दो क़दम वो चले
मिट गए फ़ासले
मधभरी रात थी, प्यार के सिलसिले
शबनमी राहों में हमसफ़र वो मिले
दो क़दम हम चले, दो क़दम वो चले
मिट गए फ़ासले
मधभरी रात थी, प्यार के सिलसिले

[verse 1]
राहें मुड़ती गईं, हम भी मुड़ते गए
हवा चलती रही, हम भी चलते रहे
दूर इक आशियाँ ढूँढते हम रहे
हाय, क्या बात थी

[chorus]
मधभरी रात थी, प्यार के सिलसिले
शबनमी राहों में हमसफ़र वो मिले
दो क़दम हम चले, दो क़दम वो चले
मिट गए फ़ासले
मधभरी रात थी, प्यार के सिलसिले

[verse 2]
धुंध ओढ़े हुए, चाँदनी ने कहा
बैठ जाओ यहीं, जाओगे तुम कहाँ
ख़यालों का सफ़र तय हुआ इस क़दर
हाय, क्या बात थी
[chorus]
मधभरी रात थी, प्यार के सिलसिले
शबनमी राहों में हमसफ़र वो मिले
दो क़दम हम चले, दो क़दम वो चले
मिट गए फ़ासले
मधभरी रात थी, प्यार के सिलसिले
शबनमी राहों में हमसफ़र वो मिले
दो क़दम हम चले, दो क़दम वो चले
मिट गए फ़ासले
मधभरी रात थी, प्यार के सिलसिले

كلمات أغنية عشوائية

كلمات الأغنية الشائعة حالياً

Loading...