kalimah.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

sonu nigam feat. palak muchhal - betahasha كلمات الأغنية

Loading...

आजा तुझपे मैं रख दू चाँद को
इस तरह पा लू तेरे आसमान को
बादलो सा मैं बनके

हर जगह तुझसे मिल के

बेतहाशा बेतहाशा
तुझको ही चाहूं मैं
बेतहाशा बेतहाशा
तुझको ही चाहूं मैं
पहले से थोड़ा ज़यादा
तुझको ही चाहूं मैं हाय

तुम हसो तो जाने मुझको
क्यूँ खुशी मिलती है
हो तुम हसो तो जाने मुझको

क्यूँ खुशी मिलती है
तुमजो रूठो यार मेरी
आखें भी रोती हैं
तुझसे ही तो मैं चलके

रुक्क गया तेरी हदो पे
बेतहाशा बेतहाशा
तुझको ही चाहूं मैं
बेतहाशा बेतहाशा
तुझको ही चाहूं मैं
पहले से थोड़ा ज़यादा

तुझको ही चाहूं मैं हाय

तुम सुबह के सारे सपने
जो के सच होते हैं

हाँ तुम सुबह के सारे सपने
जो के सच हाते हैं
तुमको ही रख के सिरहाने

रात भर सोते हैं
धूप सा कभी बन के
आ मिलो मेरी सुबह से
बेतहाशा बेतहाशा
तुझको ही चाहूं मैं
बेतहाशा बेतहाशा
तुझको ही चाहूं मैं
पहले से थोड़ा जादा
तुझको ही चाहूं मैं
हाय

كلمات أغنية عشوائية

كلمات الأغاني الشهيرة

Loading...