kalimah.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

someshwar mahadevan - ye teri sarzameen كلمات أغنية

Loading...

ye teri sarzameen lyrics
वन्दे मातरम्, सिर्फ़ अल्फ़ाज़ नहीं है।
इस जज़्बे से ऊँची
कोई परवाज़ नहीं है।।
हँस कर फाँसी चूम ली
ऐ दीवाने
तेरी इस अदा से बढ़कर
कोई अंदाज़ नहीं है”

ये तेरी सरज़मीं और तेरा आसमाँ
ये वजूद है मेरा
मेरी जननी
मेरी माँ!
कितना भी मैं उड़ूँ
बन कर पखेरू
कितना भी मैं उड़ूँ
बन कर पखेरू
तेरी माटी की ख़ुशबू
नभ नभ बिखेरूँ।
फिर फिर मैं लौट आऊँ
थक हार के यहाँ
तेरी गोद में सिमट
सो जाऊँ मेरी माँ
तेरी गोद में सिमट
सो जाऊँ मेरी माँ…

ये तेरी सरज़मीं और तेरा आसमाँ
ये वजूद है मेरा
मेरी जननी
मेरी माँ!
ये तेरी सरज़मीं और तेरा आसमाँ
ये वजूद है मेरा
मेरी जननी
मेरी माँ!
आँखों में आस के, दीपक लिए हुए
तेरी ही ज्योति से रोशन सब दिल हुए (वन्दे मातरम)
विश्वास है मन में बाज़ू में हौसला (वन्दे मातरम)
है जीतना हमें फिर से सारा जहाँ…

ये तेरी सरज़मीं (सरज़मीं)
और तेरा आसमाँ (आसमाँ )
ये वजूद है मेरा
मेरी जननी
मेरी माँ! (मेरी माँ)
ये तेरी सरज़मीं (सरज़मीं)
और तेरा आसमाँ (आसमाँ )
ये वजूद है मेरा
मेरी जननी
मेरी माँ! (मेरी माँ)
ये वजूद है मेरा
मेरी जननी
मेरी माँ! (मेरी माँ)
मेरी जननी
मेरी माँ! (मेरी माँ)
मेरी जननी
मेरी माँ…

كلمات أغنية عشوائية

كلمات الأغنية الشائعة حالياً

Loading...