kalimah.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

​somanshu & nikhita gandhi - aisi mulaqaat كلمات أغنية

Loading...

[​somanshu & nikhita gandhi “aisi mulaqaat” के बोल]

[verse 1: ​somanshu]
रातें सारी, दिन भी तेरे ख़्वाब में खो गए
बातें सारी तुम पे ही रुके
यादों में भी, साँसों में भी तुम ही हो बस गए
क्यूँ ना तुमसे पहले हम मिले

[pre_chorus: ​somanshu]
सब आए, ना आया तुमसा कोई यहाँ
लकीरों ने लिख दी दास्ताँ

[chorus: somanshu]
ऐसी मुलाक़ातों में, पहली बरसातों में
खोई सारी रात हैं ये भीगे जज़्बातों में
हाँ, रुका था इतना दिल इन लम्हों के लिए
मुलाक़ातों में, बरसातों में

[post_chorus: somanshu]
हा_आ_आ
हो_ओ_ओ_ओ_ओ
हा_आ_आ
हो_ओ_ओ_ओ_ओ

[verse 2: nikhita gandhi]
जागी_जागी मैं पर तेरे ख़्वाबों में खो गई
पहले ऐसा होता भी ना था
हाँ, तेरी मेरी ये बातों में
डूबी हूँ, खोई क्यूँ, बहकी हूँ
हाँ, शायद तुमसे मिलना बाकी था
[pre_chorus: nikhita gandhi]
सब आए, ना आया तुमसा कोई यहाँ
लकीरों ने लिख दी दास्ताँ

[chorus: nikhita gandhi]
ऐसी मुलाक़ातों में, पहली बरसातों में
खोई सारी रात हैं ये भीगे जज़्बातों में
हाँ, रुका था इतना दिल इन लम्हों के लिए
मुलाक़ातों में, बरसातों में (बरसातों में)

[post_chorus: somanshu]
हा_आ_आ
हो_ओ_ओ_ओ_ओ
हा_आ_आ
हो_ओ_ओ_ओ_ओ

[outro: somanshu]
हा_आ_आ
हो_ओ_ओ_ओ_ओ
हा_आ_आ
हो_ओ_ओ_ओ_ओ

كلمات أغنية عشوائية

كلمات الأغنية الشائعة حالياً

Loading...