
skyshahil - baghawat كلمات أغنية
आज भी मेरे ख़यालों की तपिश ज़िंदा है
मेरे गुफ़्तार की देरीना रविश ज़िंदा है।
आज भी मेरे ख़यालों की तपिश ज़िंदा है
मेरे गुफ़्तार की देरीना रविश ज़िंदा है।
आज भी ज़ुल्म के नापाक रिवाजों के ख़िलाफ़
मेरे सीने में बग़ावत की ख़लिश ज़िंदा है।
जब्र_ओ_सफ़्फ़ाकी_ओ_तुग़्यान का बाग़ी हूँ मैं
नश्शा_ए_क़ुव्वत_ए_इंसान का बाग़ी हूँ मैं।
आज भी मेरे ख़यालों की तपिश ज़िंदा है
मेरे गुफ़्तार की देरीना रविश ज़िंदा है।
जहल परवरदा ये क़दरें, ये निराले क़ानून
ज़ुल्म ओ अदवान की टकसाल में ढाले क़ानून।
तिश्नगी नफ़्स के जज़्बों की बुझाने के लिए
नौ_ए_इंसां के बनाये हुए काले क़ानून।
ऐसे क़ानून से नफ़रत है, अदावत है मुझे
इनसे हर साँस में तहरीक_ए_बग़ावत है मुझे।
आज भी मेरे ख़यालों
तुम हँसोगे कि ये कमज़ोर सी आवाज़ है क्या!
झनझनाया हुआ, थर्राया हुआ साज़ है क्या!
तुम हँसोगे कि ये कमज़ोर सी आवाज़ है क्या!
झनझनाया हुआ, थर्राया हुआ साज़ है क्या!
जिन असीरों के लिए वक़्फ़ हैं सोने के क़फ़स
उनमें मौजूद अभी ख़्वाहिश_ए_परवाज़ है क्या!
आह! तुम फ़ितरत_ए_इंसान के हमराज़ नहीं
मेरी आवाज़, ये तन्हा मेरी आवाज़ नहीं।
मेरी आवाज़, ये तन्हा मेरी आवाज़ नहीं।
तुम हँसोगे कि ये कमज़ोर सी आवाज़ है क्या!
झनझनाया हुआ, थर्राया हुआ साज़ है क्या!
अनगिनत रूहों की फ़रियाद है शामिल इसमें
सिसकियाँ बन के धड़कते हैं कई दिल इसमें।
तह नशीं मौज ये तूफ़ान बनेगी इक दिन
न मिलेगा किसी तहरीक को साहिल इसमें।
इसकी यलग़ार मेरी ज़ात पे मौक़ूफ़ नहीं
इसकी गर्दिश मेरे दिन_रात पे मौक़ूफ़ नहीं।
तुम हँसोगे कि ये कमज़ोर सी आवाज़ है क्या!
झनझनाया हुआ, थर्राया हुआ साज़ है क्या!
हँस तो सकते हो, गिरफ़्तार तो कर सकते हो
ख़्वार_ओ_रुस्वा सर_ए_बाज़ार तो कर सकते हो।
अपनी क़ह्हार ख़ुदाई की नुमाइश के लिए
मुझको नज़्र_ए_रसन_ओ_दार तो कर सकते हो।
तुम ही तुम क़ादिर_ए_मुतलक़ हो, ख़ुदा कुछ भी नहीं?
जिस्म_ए_इंसां में दिमाग़ों के सिवा कुछ भी नहीं।
हँस तो सकते हो, गिरफ़्तार तो कर सकते हो
ख़्वार_ओ_रुस्वा सर_ए_बाज़ार तो कर सकते हो।
आह! ये सच है कि हथियार के बल_बूते पर
आदमी नादिर_ओ_चंगेज़ तो बन सकता है।
ज़ाहिरी क़ुव्वत_ओ_सितवत की फ़रावानी से
लेनिन_ओ_हिटलर_ओ_अंग्रेज़ तो बन सकता है।
सख़्त दुश्वार है इंसां का मुकम्मल होना
हक़_ओ_इंसाफ़ की बुनियाद पे अफ़ज़ल होना।
हक़_ओ_इंसाफ़ की बुनियाद पे अफ़ज़ल होना।
हँस तो सकते हो, गिरफ़्तार तो कर सकते हो!!
كلمات أغنية عشوائية
- serpo - до последнего вдоха (until the last breath) كلمات أغنية
- meat computer - open symbols (meat computer edit) كلمات أغنية
- yona - niitty ja taivas كلمات أغنية
- rlpson - faith brought me كلمات أغنية
- orezi - rihanna (remix) كلمات أغنية
- alicia williamson - he's alive كلمات أغنية
- po8 - cuz' of كلمات أغنية
- sterl gotti - energy & bad vibes كلمات أغنية
- addie pasha - baby baby كلمات أغنية
- mervin michael - paatham portiye كلمات أغنية