kalimah.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

siddharth mahadevan - nok jhok كلمات الأغنية

Loading...

बात बात पे कह देते हैं नोक झोक
बस निक झोक, बस नोक झोक
बात बात पे कह देते हैं नोक झोक

बस निक झोक, बस नोक झोक

हम्म. पल पल चोंचे मारते रहना
चुभती है पर हंसते रहना
तागों में कोई गिरह नहीं
पर बातों में फंसते रहना

नोक झोक, बस नोक झोक
बस नोक झोक, बस नोक झोक
बस नोक झोक, बस नोक झोक
बस नोक झोक, बस नोक झोक

कितना कुछ तो कह लेते हैं
लेकिन कुछ भी सुना नहीं है
बोलती ही रहती है आँखें
कहना है जो कहा नहीं है
कहा नहीं है.

सीधे सीधे रास्ते
रूठे रूठे लगते हैं
कहना है जो कहा नहीं है
कहा नहीं है.

नोक झोक, बस नोक झोक
बस नोक झोक, बस नोक झोक
बस नोक झोक, बस नोक झोक
बस नोक झोक, बस नोक झोक

एक ही दर्द की छाँव तले
कौन थे वो जो गले मिले
उनमें कोई अजनबी था क्या
साथ साथ जो साथ चले

कितना कुछ तो कह ही दिया है
काफी कुछ अब सुन भी लिया है
बोलने दो अब आँखों को आगे
बाकी है कुछ
बाकी है कुछ कहा नहीं है
कहा नहीं है

रूठे रूठे रास्ते
नए नए से लगते हैं
बाकी है कुछ
बाकि है कुछ कहा नहीं है
कहा नहीं है

कहा नहीं है
बोलने दो आँखों को आगे
बाकी है कुछ कहा नहीं है
कहा नहीं है

كلمات أغنية عشوائية

كلمات الأغاني الشهيرة

Loading...