kalimah.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

shyamal bodosa - tera ghata song كلمات أغنية

Loading...

कुछ सोच के बोला होगा तुमने
ये प्यार भी तोला होगा तुमने
अब ना है, तो फिर ना सही, दिलबर
इस दिल को ये समझा लिया हमने
इसमें तेरा घाटा
मेरा कुछ नहीं जाता
ज़्यादा प्यार हो जाता
तो मैं सह नहीं पाता
इसमें तेरा घाटा
मेरा कुछ नहीं जाता
ज़्यादा प्यार हो जाता
तो मैं सह नहीं पाता
कुछ ख़ास था ये जान लेती जो
मेरी नज़र से देखा होता तुमने
इस बात का बस ग़म हुआ मुझको
थोड़ी सी भी कोशिश ना की तुमने
इसमें तेरा घाटा
मेरा कुछ नहीं जाता
ज़्यादा प्यार हो जाता
तो मैं सह नहीं पाता
इसमें तेरा घाटा
मेरा कुछ नहीं जाता
ज़्यादा प्यार हो जाता
तो मैं सह नहीं पाता
सोचा नहीं था ज़िन्दगी में यूँ मिलोगी
मिलके भी तुम ना मेरी हो सकोगी
पर याद आएगी जब भी तुम्हारी
शिकायतें ना होंगी, बस दुआ रहेगी
अब और क्या कहना होगा हमने?
करना था जो वो कर लिया तुमने
शायद रहूँ या ना रहूँ, दिलबर
बदला कभी ये फ़ैसला तुमने
इसमें तेरा घाटा
मेरा कुछ नहीं जाता
ज़्यादा प्यार हो जाता
तो मैं सह नहीं पाता
इसमें तेरा घाटा
मेरा कुछ नहीं जाता
ज़्यादा प्यार हो जाता
तो मैं सह नहीं पाता

كلمات أغنية عشوائية

كلمات الأغنية الشائعة حالياً

Loading...